न्यूजीलैंड को भारत में पहली बार जीत मिली. भारत ने पहली बार गंभीर की कोचिंग और गिल की कप्तानी में अपने घर पर न्यूजीलैंड से सीरीज हारी है. भारत ने टॉस भी जीता लेकिन मैच नही जीत सकी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का लक्ष्य तो खड़ा कर दिया. भारत इस लक्ष्य को पीछा नही कर सकी हालाँकि मैच को नजदीक तक पहुंचाई. भारत को इस मैच में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. और 2-1 से भारत ने सीरीज गंवा दी. इस मैच में कोहली ने बेहतरीन पारी खेली. लेकिन शुभमन गिल ने जब पोस्ट मैच में बोलते हुए इस हार की वजह बताई.
शुभमन गिल ने हार की वजह बताया
मैच के बाद शुभमन गिल से जब हार की वजह पूची गयी तो उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि गेंदबाजी कीवी की अच्छी रही वही उन्होंने अपने टीम में सुधार की बात कही. कप्तान ने इस हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि,
“पहले मैच के बाद 1-1 से बराबरी पर आने के बाद, जिस तरह से हमने खेला, उससे निराशा हुई. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें विचार करने, चिंतन करने और बेहतर करने की आवश्यकता है. (सकारात्मक पहलुओं पर) विराट भाई जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से हमेशा एक सकारात्मक पहलू है. हर्षित ने इस सीरीज में नंबर 8 पर बल्लेबाजी की है, यह आसान नहीं है.”
गिल ने हर्षित की जमकर की तारीफ, नितीश के बारे में कहा ये बात
गिल ने हर्षित की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का दीवाना हुए उन्होंने कहा कि,
“लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से जिम्मेदारी संभाली है और तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह काफी अच्छी रही है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, हम उन्हें (नीतीश कुमार रेड्डी) अवसर देना चाहते हैं और जब वह क्रीज पर हों तो उन्हें पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं ताकि हम देख सकें कि हमारे लिए किस तरह के संयोजन काम करते हैं और उनके लिए किस तरह की गेंदें कारगर साबित होती हैं.”
