IND vs NZ

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का चौथा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेल  रही है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालाँकि यह  फैसला भारत के लिया सही साबित नहीं हुआ. IND vs NZ भारत इस मैच में 5 गेंदबाज के साथ उतरा और अर्शदीप को अन्दर लेकर ईशान किशन की जगह मौका दिया है. भारतीय टीम के कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ कीवी टीम ने 215 रन बनाकर बड़ा लक्ष्य सामने रखा था. भारतीय टॉप आर्डर फ्लॉप रही. अकेले दुबे ने मैच को जीत के करीब ला दिया था लेकिन फिर भी हार मिली.

हारा हुआ मैच दुबे ने अकेले जीता दिया था, सूर्या की इस गलती से हार मिली

IND vs NZ के इस मैच में कीवी टीम का लक्ष्य का पीछा करने उतरी. भारतीय टीम कम बल्लेबाजी के साथ उतरी. संजू और अभिषेक ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन इस बार अभिषेक ने स्ट्राइक लिया और मेट हेनरी के पहले ही गेंद पर कैच आउट हो गये. इस मैच (IND vs NZ) में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी का चलना बेहद जरुरी था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नंबर 3 पर उतरे कप्तान सुर्याकुमार यादव का भी बल्ला कुछ ख़ास नही चला. और महज 8 रन बनाकर आउट हुए . इसके बाद रिंकू सिंह और संजू ने पारी को संभालने की कोशिश किये लेकिन संजू फिर बड़ा स्कोर किये बिना 1 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. वही इसके बाद रिंकू सिंह भी 30 गेंद में 39 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए.

शिवम दुबे ने इस मैच (IND vs NZ) में अचानक से रोमांच ला दिया. जब उन्होंने एक ही ओवर अपने पॉवर हिटिंग के दम 29 रन ठोका इसके बाद उनके कदम नहीं रुके और 15 गेंद में भारत के तीसरे सबसे तेज अर्धशतक ठोका. लेकिन हर्षित का एक सीधा शॉट स्टंप पर जा लगी और दुर्भाग्य से आउट हुए 23 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हए.

सूर्या की इस गलती से मिली हार

दरअसल इस मुकाबले (IND vs NZ) भारत के कप्तान ने एक बड़ी गलती की. इनफॉर्म बल्लेबाज को बाहर कर दिया. उनके जगह किसी बल्लेबाज को नहीं बल्कि गेंदबाज को मौका दिया. और भारत के इस फैसला को भुगतना पड़ा. बल्लेबाई क्रम बदली और किसी का भी बल्ला कुछ खासा नही कर सका. सूर्या के इस फैसले भारत को हार मिली.

बता दें, न्यूजीलैंड के तरफ से डेवान कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया। इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 215 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके.

ALSO READ:IND vs NZ, TOSS: भारत को लगा झटका, ईशान किशन हुए चोटिल, सूर्या ने बताया टी20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर या होंगे फिट