IND vs NZ

IND vs NZ : आज भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आखिरी लीग मुकाबला दुबई में खेला गया. जहां रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस हारे और न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीती और पहले गेंदबाजी चुनी. भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन टीम के लिए कुछ खास नही कर सके और कीवी टीम ने शुरूआती में विकेट लिए. लेकिन टीम के मिडिल आर्डर ने पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी के साथ रन को आगे बढ़ाया.

भारतीय टीम ने कीवी के सामने 249 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन कीवी टीम (IND vs NZ) को टीम इंडिया के गेंदबाज मात्र 205 रन पर समेत दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 4 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे थे जो टीम के लिए सही साबित भी हुआ.

IND vs NZ : हार्दिक -श्रेयस ने खड़ा किया सम्मान जनक स्कोर

भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन शुरुआत टीम का खराब रहा. टीम के कप्तान एक आसान सा कैच दे बैठे जिसके बाद गिल 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर वापिस पवेलियम चले गए. विराट ने एक शानदार शुरुआत की लेकिन भाग्य ने उनका साथ नही दिया और ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगा कर असंभव कैच पकड़ लिया.

विराट के आउट होने के बाद टीम को अक्षर पटेल और श्रेयस ने पारी को संभाला लेकिन अक्षर ने 42 रन का योगदान ही दे सके और आउट हो गए फिर केएल राहुल पर भारत की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी थी लेकिन को बड़ा साझेदारी नही कर सके. टीम के लिए श्रेयस ने 79 रन और हार्दिक 45 रन बनाये जिसके बाद भारत का स्कोर 249 रन पहुचा.

भारत के हाथ से निकल गया था मैच फिर गंभीर के चेले ने पलटा मैच

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और टीम अपने लक्ष्य को पाने के लिए आसानी से खेल रहा था तभी हार्दिक ने पहला सफलता टीम इंडिया को दिलाई जिसके बाद कीवी बल्लेबाज अपने सुझबुझ से खेलने लगे और मैच को अपने खेमा में रखा लेकिन मैच में आखिर कार गंभीर के चेले ने पलट कर टीम इंडिया के खेमे में दाल दिया.

टीम में वरुण चक्रवर्ती जब गेंदबाजी करने आये तो कीवी बल्लेबाज के लिए मुसीबत बन कर खड़े हो गए और उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट झटक कर न्यूजीलैंड से मैच छीन कर अपने खेमे में कर दिया और भारत यह मैच 44 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वही भारत अब सेमीफाइनलसेमी में आस्ट्रेलिया से खेलेगा.

Read More : ग्लेन फिलिप्स ने लपका विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच, विराट और अनुष्का रह गए दंग, देखे विडियो