IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच (IND vs NZ ) की टी20 सीरीज में भारत ने बढ़त 1-0 के साथ बढ़त बना ली है. लेकिन भारत के लिए इस सीरीज में कई झटके लगे है. सीरीज से शुरू होने से पहले तिलक वर्मा 3 मैच के लिए और वाशिंगटन IND vs NZ  पूरे सीरीज में बाहर हो गये है. लेकिन इस सीरीज के बीच एक और बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर हो रहा है. वही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. टी20 विश्वकप 2026 7 फरवरी को शुरू होगा.

IND vs NZ टी20 सीरीज में लगा बड़ा झटका

दरअसल कीवी टीम के मैच विनर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वह भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) का हिस्सा नहीं थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में हिस्सा थे. उनको यह चोट SA20 लीग खेलते हुए चोटिल हुए है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारी बयान जारी कर टी20 विश्वकप से बाहर होने की खबर दी है . भारत के खिलाफ यह सीरीज (IND vs NZ ) के बाद ही टी20 विश्वकप का आगाज होगा और समय भी कम बचा हुआ है. जिसकी वजह रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, भारत के दुशमन खिलाड़ी की हुई एंट्री

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि एडम मिलने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण ICC T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम में 31 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है. जेमिसन अभी भारत ने टी20 सीरीज (IND vs NZ ) का हिस्सा है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए केवल रिजर्व खिलाड़ी में ही थे. अब उनकी टीम में एंट्री हो चुकी है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदली हुई न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

ALSO READ:IND vs NZ: दूसरे टी20 में बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, सूर्या ने अपने जिगरी को बाहर कर, गंभीर के चेले की करायी एंट्री