IND vs NZ मैच जीतने के बाद लगा बड़ा झटका, पंत के बाद एक और खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर, टी20 वर्ल्ड कप में भी झटका
IND vs NZ मैच जीतने के बाद लगा बड़ा झटका, पंत के बाद एक और खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर, टी20 वर्ल्ड कप में भी झटका

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 वनडे मैच खेलने है. पहले मैच में भारत में वड़ोदरा के मैदान में खेला और भारतीय टीम ने इसे 4 विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 300 रन का लक्ष्य रखा. जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली की 93 रन की पारी ले लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ मैच’ चुना गया. हालाँकि IND vs NZ का यह मुकाबला अंतिम तक गया. हालानी एक समय टीम इंडिया के विकेट गिरते गये . लेकिन जब वाशिंगटन सुन्दर की जगह हर्षित राणा बल्लेब्जी को आये सब हैरान थे. लेकिन हर्षित ने अपना रोल बखूबी निभाया. वही वाशिंगटन सुन्दर जब बल्लेबाजी करने उतरे वह फिट नजर नही आ रहे थे.

IND vs NZ मैच जीतने के बाद लगा बड़ा झटका, वाशिंगटन पूरे सीरीज से बाहर

वाशिंगटन मुश्किल से एक रन ही दौड़ पाते थे. हर्षित राणा के आउट होते मजबूरन सुन्दर को उतरना तो पड़ा लेकिन कही से वह फिट नहीं दिखे. मैच के बाद वह स्कैन के लिए अस्पताल भी गये. वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्हें गेंदबाजी के दौरान खिंचाव की समस्या हुई थी. उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी करी और अपने ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान खिचाव हुआ और दुबारा उठने में मुश्किल हुई जिसे उनको मैदान भी छोड़ना पड़ा. हर्षित राणा ने सुंदर के इंजरी को लेकर अपडेट दिया और बताया कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है.

वाशिंगटन होंगे बाहर

इससे यह साफ़ हो गया वह न्यूजीलैंड सीरीज(IND vs NZ ) से बाहर हो गये है. बाकी बचे हुए 2 मुकाबला खेलना मुश्किल है. जो अगला मैच में 14 तारीख को खेला जाना है. वहीं फाइनल वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. साइड स्ट्रेन की चोट किसी भी खिलाड़ी को काफी ज्यादा तंग करती है. ऐसे में उसे आराम की जरूरत पड़ती है और इस दौरान जल्दबाजी दिखाना जल्दी हो सकता है. वाशिंगटन टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी है इसलिए उनका बाहर होना तय हो गया है . वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा है. इसलिए वाशिंगटन तब तक फिट रहना बेहद जरुरी है.

ALSO READ:Virat Kohli: “मै इसे अपने मां के पास गुडगाँव भेज देता हूँ…”, विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ़ मैच जीतते ही खोला बड़ा राज