Champion Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) खेलने को लेकर चला आ रहा घमासान वृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। भारत और पाकिस्तान 2027 तक अंतरास्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)के टूर्नामेंट एक दूसरे के घर में नहीं खेलेंगे। दोनों देशों के बीच मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे।
कहा होगी Champion Trophy 2025 –
19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियन ट्राफी (ICC Champion Trophy) में भारत अपने मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेगा। वनडे क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच दुबई या फिर श्रीलंका में खेले जाने की संभावना जताई जा रही है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाली चौम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहेगा।
पाकितान के दौरे के लिए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी है, जिस पर लंबे समय से रोक लगी है। आईसीसी ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड से पर्दे के पीछे हुई कई दौर की बातचीत के बाद हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिली है। इसके पहले पीसीबी ने इस मॉडल को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था।
हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगने के बाद आईसीसी जल्द ही चौम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम घोषित करेगा। मुम्बई आतंकी हमले के बाद भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2012 में अंतिम बार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।
जल्द आएगा चैंपियन ट्राफी का शेड्यूल
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की जल्द ही शेड्यूल जरी कर दी जाएगी, इस ट्राफी में आठ टीमे शामिल होगी, इस आयोजन में मेज़बान पाकिस्तान के अलावा अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें भाग लेंगी.