IND vs PAK
IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप अंडर 19 में भारत ने अपना पहला मैच बम्पर जीत के साथ आगाज किया था. भारत ने UAE को 234 रन से हराया था. अब अंडर 19 भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान अंडर 19 टीम (IND vs PAK) से होना है. पहले मैच में जीत के साथ भारत के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जबरदस्त चर्चा रही उन्होंने 171 रन की जबरदस्त पारी खेली.

यह मैच आज रविवार को दोनों टीम दुबई के मैदान में खेलने उतरी. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए उतरे. भारतीय टीम के कप्तान आयुष महत्रे टॉस हार गए लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी (IND vs PAK) का न्योता भारत को दिया है. पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. यह मैच 50 ओवर का होना है ऐसे में देखने होगा इस मैच में किस टीम को मिलेगी जीत.

पाकिस्तान टॉस जीता, दोनों  कप्तान ने नहीं मिलाया हाथ

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीम इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही है. दोनों ने जीत हासिल किया है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. एशिया कप की तरह अंडर 19 एशिया कप में भी भारत के कप्तान आयुष माहत्रे ने हाथ नहीं मिलाया. वही भारत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. ऐसे में स्ब्सकी निगाहें भारत के ओपनिंग जोड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष पर होगी. हालाँकि पिछले मैच में मिडिल आर्डर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. आइये जानते इस मैच में दोनों टीम की प्लेइंग XI में किन्हें मौका मिला है.

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान U 19 के खिलाफ भारतीय टीम U 19 की प्लेइंग XI

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल

पाकिस्तान अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा

ALSO READ:T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या को झटका, नए कप्तान का नाम ऐलान, उपकप्तान का भी नाम किया ऐलान