IND vs SA: बिना गिल के बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
IND vs SA: बिना गिल के बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के मैदान में रविवार को शाम 6.30 बजे टॉस और 7 बजे मैच खेला जायेगा. भारतीय टीम का इस सीरीज में एक मैच जीत सकी है और एक साउथ अफ्रीका. भारत के धर्मशाला में वापसी करना बेहद जरुरी है. टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए हर एक खिलाड़ी का फॉर्म में आना जरुरी है. बल्लेबाज और गेंदबाज का भी क्योकि अब टी20 विश्वकप नजदीक है ऐसे में किस खिलाड़ी पर भारत बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेगा. तीसर टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो कुछ बदलाव होने है.

गिल के बिना उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से लम्बे समय से रन नहीं निकल रहे. गिल एक क्लासिकल प्लेयर माने जाते है. भारतीय टीम में उनको ओपनिंग के लिए टी20 चुनी है वह वनडे में भी ओपनिंग करते है लेकिन टी20 में अभी तक उनको सफलता नहीं मिल रही है लेकिन भारत के ओपनिंग के विकल्प मौजूदा है.जो संजू सैमसन है. ऐसे में तीसरे टी20 में शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया उतर सकती है. गिल पहले मुकाबले में 4 रन, दूसरे मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसलिए अब उनको आराम दिया जा सकता है.

अक्षर पटेल को आराम

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर है लेकिन बल्ले और गेंद से टी20 की तरह प्रदर्शन नही दे पा रहे है. ऐसे में उनको तीसरे टी20 में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. सुन्दर गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर के हमेशा दिखाते है. वही गिल के बाहर होने पर उनकी जगह संजू को मौका मिलना तय हो जायेगा. वह टी20 में अब तक 3 शतक जड़ चुके है.

गेंदबाजी में भारत की चिंता अभी भी बनी हुई, जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ मैचो में जिस लिए जाने जाते है उस तरह का प्रदर्शन नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन इस मैच में वह पाना खोया हुआ फॉर्म वापसी पाने की कोशिश करेंगे.

तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती।

ALSO READ:IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल, बुमराह-हार्दिक बाहर, मुकेश की एंट्री, यशस्वी-ऋतुराज को मौका,