IND vs SA: साउथ अफ्रीका में बजा भारत का डंका, वैभव सूर्यवंशी का कोहराम, 8 विकेट से मैच जीत कर सीरीज 0-2 से सीरीज किया नाम
IND vs SA: साउथ अफ्रीका में बजा भारत का डंका, वैभव सूर्यवंशी का कोहराम, 8 विकेट से मैच जीत कर सीरीज 0-2 से सीरीज किया नाम

IND U-19 vs SA U-19: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम 3 यूथ वनडे मैच खेल रही है. यह सीरीज बेहद अहम् था इसी महीने अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम के तरफ से इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को कप्तान नियुक्त किया है. वही आयुष म्हात्रे को आराम दिया गया है. पहला मैच भारत ने 25 रन से जीत लिया था. अब दूसरा मैच बारिश से प्रभावित थी लेकिन इस मैच में भारत को जबरदस्त जीत मिली. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गयी.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान वैभव ने कमाल की पारी खेलते हुए 68 रन बनाया. और मैच में को 8 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 0-2 से सीरीज अपने नाम कर लिया है.

वैभव का तूफ़ान, ठोके 10 छक्के, इन 2 बल्लेबाज ने नाबाद खेल दिलायी जीत

साउथ अफ्रीका के 245 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. आरोन जार्ज महज 20 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरी छोर से वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने वनडे मैच में उन्होंने महज 19 गेंद  में शतक पूरा किया है. इसके बाद उन्होंने 24 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 10 छक्का जड़ा था था और 1 चौका. इसके बाद बारिश से प्रभावित इस मैच में 27 ओवर का किया गया है और लक्ष्य 174 रन का रखा गया है.

भारत के तरफ सेअभिज्ञान कुंडू, और वेदांत त्रिवेदी ने जबरदस्त साझेदारी के साथ बल्लेबाजी की इस लक्ष्य को बिना आगे कोई विकेट गंवाए हासिल कार लिया. जिसमे अभिज्ञान कुंडू ने 42 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली. वही उनका साथ वेदांत ने 57 गेंद में 3 रन की नाबाद पारी खेल भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई.

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने ठोका था शतक, भारत के इस गेंदबाज ने कहर ढाया

बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के तरफ से बल्लेबाज जेसन राउल्स ने शानदार शतक ठोका. राउल्स ने 113 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा डेनियल बॉसमन ने 31 रन और अदनान लगादियान ने 25 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में किशन कुमार ने कहर बरपाया और चार विकेट लिए. आरएस अम्ब्रीश ने दो विकेट चटकाए, जबकि दीपेश देवेन्द्रन, कनिष्क चौहान और खिलन पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की.

ALSO READ:6 6 6 6 6 6…Vaibhav Suryavanshi का विकराल रूप, साउथ अफ्रीका की धरती को छक्को से दहलाया, 23 गेंद में ठोकी 68 रन