भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप अंडर 19 सेमीफाइनल का मुकाबला दुबई के मैदान में खेला गया. सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में बारिश की वजह से शाम 3.30 बजे मैच को शुरू करना पड़ा. बारिश की वजह 50 ओवर के मैच को घटाकर 20 ओवर का कर दिया गया. दोनों टीम टॉस के लिए उतरी और भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी और श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. और श्रीलंका को 20 ओवर में 138 रन पर रोका भारतीय टीम ने जवाब में 8 विकेट से यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. और एशिया कप फाइनल में पहुँच गये.
सेमीफाइनल में खामोश हुआ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, गरजा विहान और आरोन जार्ज का बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने उतरी. और श्रीलंका 138 रन पर रोका. भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी. लेकिन शुरुआत बेहतरीन नहीं रहा और भारतीय टीम के कप्तान पहले ही ओवर में आउट हो गये. आयुष महात्रे का बल्ला नहीं चला. कप्तान के बाद वैभव सूर्यवंशी से बेहतरीन पारी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर वह असफल रहे है. कप्तान आयुष म्हात्रे 7 रन और वैभव सूर्यवंशी 9 रन जल्द ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत इसके बाद दबाव में था लेकिन उपकप्तान विहान मल्होत्रा और आरोन जार्ज ने आते ही पारी की बखूबी संभाली, और बिन खतरा के साझेदारी बनाया.
दोनों ने नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिला दी. आरोन ने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान ने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन की नॉटआउट पारी खेली.
भारत के तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी
पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से श्रीलंका पर दबाव बनाते हुए विकेट चटकाना जारी रखा. हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेन्द्रन और खिलन पटेल को एक-एक विकेट लिया. श्रीलंका के लिए चमिका हेनातिगाला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. कप्तान विमथ दिनसारा और सेथमिका सेनेविरत्ने ने 30 रन का योगदान दिया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुच चुकी है. फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान से है यह आठवी फाइनल भारत का होगा.
