भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जायेगा. दूसरा वनडे सौराष्ट्र स्टेडियम में 14 जनवरी और तीसरा वनडे मैच इंदौर में खेला जायेगा. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वनडे सीरीज के लिए कई चौकाने वाले फैसल लिया गया है. टीम इंडिया के पिछले मैच शतक ठोक चुके ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया है. वही मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर ही रखा गया है.
टीम इंडिया को मिला नया कोच
बता दें, आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 भारत ने जीत कर इतिहास रच दिया है. अब BCCI ने बड़ा फैसला लिया और टीम इंडिया को एक नए कोच दिलाया जायेगा. टीम इंडिया में नए कोच की एंट्री होगी यह फाइनल हो चुका है. भारतीय टीम फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी. उस समय महिला टीम कोनिकोलस ली को स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया है.
महिला प्रीमियर लीग 2026 के खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे. इस साल WPL 9 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा. इसके ठीक बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी.
पहली बार भारत को मिला कोच
बता दें, निकोलस ली के पास क्रिकेट और एलीट स्पोर्ट्स में लंबा अनुभव है. वह खुद एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. पहले जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी संभाली. मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड भी रहे थे. वहीं, अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक श्रीलंका पुरुष टीम के साथ जुड़े थे.
