INDIAN TEAM: टी20 वर्ल्ड कप में अब बस गिनती के दिन बचे है. BCCI ने इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में बदलाव भी किया सबको चौकाते हुए उपकप्तान गिल को बाहर भी किया गया. इस बार वर्ल्ड कप का होस्ट देश भारत और श्रीलंका है. पिछले बार की चैंपियन भारतीय टीम (INDIAN TEAM ) इस बार वर्ल्डकप डिफेंड करना है चुनौती होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अभियान शुरू करेगी. 7 फरवरी को भारत अपना पहला मुकाबला मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगा. लेकिन उससे पहले कई दिग्गज INDIAN TEAM की प्लेइंग XI की भविष्यवाणी कर रहे है. आइये जानते है टी20 वर्ल्ड को में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
INDIAN TEAM की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक-ईशान किशन
भारतीय टीम (INDIAN TEAM ) की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो गिल के बाहर होने के बाद अभिषेक शर्मा के साथ संजू और ईशान किशन दो ओपनिंग के विकल्प है. भारत अपने दोनों विकाप को तैयार करेगी. ओपने ग्रुप के पहले मैच USA के खिलाफ है. ऐसे में भारत ईशान किशन को एक मौका देना चाहेगी. USA के खिलाफ भारत (INDIAN TEAM ) अपने दूसरे ओपनिंग विकल्प ईशान को मौका देकर जरुर परखना चाहेगी. ईशान लम्बे समय से भारत के लिए नहीं खेले है. ऐसे में अभिषेक और ईशान को मौका मिल सकता है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते भी है.
भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
बाकी जिन खिलाड़ी की बात करे तो उसमे नंबर 3 पर तिलक वर्मा का खेलना तय है. वही नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलते नजर आ सकते है. भारत के लिए विकेटकीपिंग ईशान किशन करते नजर आ सकते है. वही उसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम् दुबे का खेलना तय है. फिनिशर के रोल में रिंकू सिंह और अक्षर पटेल में रिंकू को मौका मिल सकता है. वह कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते है और मैच फिनिशिंग के लिए जाने जाते है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभाल सकते है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए INDIAN TEAM की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
