मुंबई इंडियंस (MI) को IPL 2025 की शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लग सकता है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह अभी भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस तेज गेंदबाजी आक्रमण को कैसे संभालेगी?

ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर जिम्मेदारी तो होगी, लेकिन टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत भी होगी। ऐसे में MI के पास कुछ संभावित विकल्प मौजूद हैं, जो उनकी जगह टीम में आ सकते हैं।

1) कॉर्बिन बॉश

IPL 2025
Corbin Bosch

मुंबई इंडियंस के पास दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश एक दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई T20I मैच नहीं खेला है, लेकिन घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। बॉश ने अब तक 86 टी-20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। हाल ही में उन्हें लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

कॉर्बिन बॉश की सबसे बड़ी ताकत उनकी विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन उनके साथ एक समस्या भी है वे रन लुटाने के लिए भी जाने जाते हैं। अगर MI टीम मैनेजमेंट बुमराह की जगह एक आक्रामक तेज गेंदबाज को आजमाना चाहती है, तो बॉश प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं।

2) मुजीब उर रहमान

IPL 2025
Mujeeb Ur Rahman

अगर मुंबई इंडियंस पिच के अनुसार टीम चयन करती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाना समझदारी हो सकती है। चेन्नई की धीमी और स्पिन-फ्रेंडली पिच पर अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब-उर-रहमान एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

मुजीब को IPL खेलने का अनुभव है और टूर्नामेंट में उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। उनकी खासियत यह है कि वे पावरप्ले में भी किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजों को अपनी मिस्ट्री स्पिन से चौंका सकते हैं। ऐसे में अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो MI एक अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर मुजीब को टीम में शामिल कर सकती है।

3) वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा

IPL 2025
Satyanarayana Raju

मुंबई इंडियंस की खासियत रही है कि वह नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने से नहीं हिचकती। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। इसी सिलसिले में आंध्र प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा को मौका मिल सकता है।

वेंकट ने आंध्र प्रीमियर लीग में 6.15 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके थे। वह एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ आईपीएल के बड़े बल्लेबाजों ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, जिससे वे CSK के बल्लेबाजों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। अगर MI एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज को मौका देने का फैसला करती है, तो वेंकट को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है।

Read More:देश के लिए इस खिलाड़ी ने छोड़ा IPL, 18.75 करोड़ का हुआ नुकसान, 2 सालों के लिए IPL खेलने पर भी लगा बैन