IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबले और भी रोमांचक होते जा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद ने 42 रनों से जीत दर्ज कर ना सिर्फ अपनी स्थिति में सुधार किया, बल्कि आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में भी बड़ा उलटफेर कर दिया।

आरसीबी की हार ने बिगाड़ी टॉप 2 की रेस की गणित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था, क्योंकि जीत उन्हें आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में टॉप 2 में बनाए रख सकती थी। लेकिन 42 रनों की इस करारी हार ने उनका नेट रन रेट गिरा दिया और अब वे 13 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंकों पर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनका एनआरआर अब +0.26 है, जिससे वे पंजाब किंग्स से पीछे हो गए हैं, जिनके भी 17 अंक हैं लेकिन एनआरआर +0.39 का है।

गुजरात अब भी टॉप पर बरकरार

गुजरात टाइटंस अब भी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जिनके 13 मैचों में 9 जीत और 18 अंक हैं। उनका एनआरआर +0.60 है और अगर वे अपना अंतिम मुकाबला जीतते हैं तो आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) टॉपर रहेंगे। मुंबई इंडियंस भी 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उनका नेट रन रेट +1.29 है, जो उन्हें मजबूती से टॉप 4 में बनाए हुए है। इस तरह जीटी, पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सिर्फ टॉप 2 की लड़ाई बची है, जो अगले कुछ मुकाबलों में तय होगी।

एसआरएच की हुई वापसी लेकिन अब हो चुकी हे बहुत देर

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में भले ही शुरुआत धीमी की हो, लेकिन अब अंत में वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस जीत के बाद उनके आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में 13 मैचों में 5 जीत और कुल 11 अंक हो गए हैं, जबकि नेट रन रेट अब -0.74 है। हालांकि, ये जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में नहीं ला सकी, लेकिन टीम ने दिखा दिया कि वो किसी को भी हराने का दम रखती है। दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पहले ही बाहर हो चुके हैं।

Read More:गुजरात टाइटंस की हार के बाद टॉप 2 के लिए बढ़ गई चुरस, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल