आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी रोचक होते जा रहे हैं। हर दिन आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले ने भी फैंस को चौंका दिया। अब इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुए बड़े बदलाव
दिल्ली और गुजरात की टॉप दो में मजबूत पकड़
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में अभी भी दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर काबिज है। दिल्ली ने अब तक खेले गए अपने सभी 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक अर्जित किए हैं और उनका नेट रन रेट भी जबरदस्त +1.28 है। वहीं गुजरात टाइटन्स ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उनके भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट दिल्ली से थोड़ा कम +1.08 है। दोनों ही टीमों ने अब तक बेहतरीन क्रिकेट खेला है और प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं।
मिड टेबल की टक्कर और बढ़ी
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं जिनके भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट थोड़ा कम +0.16 है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और उनके 6 अंक हैं, उनका NRR +0.80 है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और उनका NRR +0.54 है। पंजाब किंग्स की हार से उन्हें झटका जरूर लगा है, लेकिन वो अब भी 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं, उनका नेट रन रेट +0.07 है।
निचले पायदान की जंग में हैदराबाद की वापसी
राजस्थान रॉयल्स 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में सातवें पायदान पर हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट -0.73 है जो चिंता की बात है। सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब पर 8 विकेट से शानदार जीत के बाद उन्होंने भी अब 2 मुकाबले जीत लिए हैं और उनके 4 अंक हो चुके हैं, हालांकि उनका NRR अब भी खराब -1.25 है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति सबसे कमजोर है। मुंबई के सिर्फ 2 अंक हैं और उनका NRR -0.01 है जबकि चेन्नई के भी 2 ही अंक हैं लेकिन उनका NRR -1.55 तक गिर चुका है।
यह भी पढ़ें: कौन तोड़ेगा शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड? भारत के इस गेंदबाज ने ठोका दावा