IPL 2025 में ऋषभ पंत-केएल राहुल या श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 30 करोड़, सिर्फ 14 की उम्र में ही बन जाएगा आईपीएल सुपरस्टार
IPL 2025 में ऋषभ पंत-केएल राहुल या श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 30 करोड़, सिर्फ 14 की उम्र में ही बन जाएगा आईपीएल सुपरस्टार

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में फिलहाल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है, जोकि 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाली है। इस मेगा ऑक्शन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जहाँ ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। सिर्फ 14 साल के उम्र वाले खिलाड़ी को भी 30 करोड़ मिल सकते हैं।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत जब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने तो लगा की सबसे बड़ी बोली उनपर ही लगेगी। उनके अलावा रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी रेस में नजर आ रहे थे। हालांकि अब इस रेस में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी ने फिलहाल अंडर-19 टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

जिसके कारण ही वो चर्चा में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के खिलाफ उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में खेलते हुए शतक बना डाला। जहाँ पर उन्होंने चौकों की बारिश कर डाली। उनके शानदार चौके-छक्के देखकर ही अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें सभी फ्रेंचाइजियां खरीदना चाहेगी। बतौर सलामी बल्लेबाज वैभव आसानी से मैच में फर्क डाल सकते हैं। जोकि इस लीग में सबसे ज्यादा अहम होने वाला है।

उम्र भी देने वाली है वैभव सूर्यवंशी का साथ

मौजूदा समय में वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के लिए अंडर-19 एशिया कप खेलने की तैयारी कर रहे हैं। जहाँ पर वो पाकिस्तान के खिलाफ अपना जौहर दिखा सकते हैं। फिलहाल वैभव सिर्फ 14 सालों के हैं, अगर ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी उनपर निवेश करती है तो वो लंबे 22 से 24 साल तक टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं।

लंबे निवेश के कारण ही वैभव पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर रहने वाली है। जिसके कारण ही IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आसानी से सूर्यवंशी की कीमत बढ़ जाएगी। ऐसे में वो आसानी से ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़कर 30 करोड़ की डील को आसानी से पा सकते हैं।