IPL इतिहास में जसप्रीत बुमराह का नाम दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। उनकी घातक यॉर्कर और किफायती गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए हैं। लेकिन क्या बुमराह अभी भी IPL के टॉप विकेट-टेकर गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर नहीं हैं? बल्कि, 8 गेंदबाज उनसे आगे हैं! आइए जानते हैं कौन-कौन से दिग्गज उनसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
बुमराह का शानदार रिकॉर्ड, लेकिन ये गेंदबाज हैं आगे
जसप्रीत बुमराह ने अब तक IPL में 133 मैच खेलते हुए 165 विकेट झटके हैं, और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.30 का है, जो इस टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद वह नौवें स्थान पर हैं। उनसे आगे 8 गेंदबाज हैं, जिन्होंने IPL में उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
टॉप पर काबिज हैं युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 205 विकेट लेकर खुद को IPL इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बना लिया है। उनके बाद आते हैं पीयूष चावला (192 विकेट), जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई टीमों के बल्लेबाजों को परेशान किया है। इसके बाद ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
ये गेंदबाज भी बुमराह से आगे हैं
भुवनेश्वर कुमार (181 विकेट) और सुनील नरेन (180 विकेट) भी इस लिस्ट में ऊंचे स्थान पर हैं। भुवनेश्वर अपनी स्विंग गेंदबाजी और डेथ ओवर की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं, जबकि नरेन अपनी रहस्यमयी स्पिन के लिए प्रसिद्ध हैं। इनके साथ ही, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (180 विकेट) भी इस सूची में शामिल हैं।
इसके अलावा, अमित मिश्रा (174 विकेट) और लसिथ मलिंगा (170 विकेट) भी बुमराह से आगे हैं। मलिंगा ने भले ही IPL से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी यॉर्कर और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर ली गईं विकेट्स आज भी याद की जाती हैं।
क्या बुमराह इस लिस्ट में ऊपर आ सकते हैं?
बुमराह की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह संभव है कि वह आने वाले सीजन में इस लिस्ट में और ऊपर पहुंच सकते हैं। अगर वह कुछ और अच्छे सीजन खेलते हैं, तो वह जल्द ही टॉप-5 में जगह बना सकते हैं।
Read More:जसप्रीत बुमराह हुए IPL 2025 से बाहर? रिप्लेसमेंट पर कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये अपडेट