Ishan Kishan: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में जब एक युवा बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आया तो गेंदबाज़ों की हालत खस्ता हो गई। हर ओवर में उड़ते छक्के और चौकों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस युवा बल्लेबाज के लिए के लिए ये पारी किसी सपने से कम नहीं थी। कौन है ये युवा खिलाड़ी?
Ishan Kishan ने खेली वनडे इतिहास की सबसे विस्फोटक पारी
साल 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) ने वो कर दिखाया जो अब तक केवल गिने-चुने बल्लेबाज ही कर पाए हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 409 रन बनाए, जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा इशान किशन का।
उन्होंने महज 131 गेंदों पर 210 रन ठोक डाले। इस तूफानी पारी में किशन ने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160.30 रहा, जो इस स्तर की पारी के लिए किसी अजूबे से कम नहीं था।
इशान किशन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
इशान किशन (Ishan Kishan) ने केवल आक्रामक बल्लेबाज़ी ही नहीं की, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने महज 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और इस तरह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल का सबसे तेज़ दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
ये उपलब्धि उन्हें वनडे क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे युवा बल्लेबाज़ बनाती है, जिसने दोहरा शतक जड़ा हो। उनके हर शॉट में आत्मविश्वास और दम दिखाई दिया, और उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।
Ishan Kishan बने मैन ऑफ द मैच
बांग्लादेश की टीम इस बड़े लक्ष्य के सामने टिक नहीं पाई और महज 182 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 227 रनों से अपने नाम किया, और इशान किशन को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
भले ही 2025 में वे टीम इंडिया में जगह न बना पा रहे हों, लेकिन यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी, एक ऐसे युवा बल्लेबाज की, जिसने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन दुनिया के सामने दिखाया है।