Ishan Kishan
Ishan Kishan

आईपीएल 2025 की शुरुआत एक धमाकेदार शतक से करने वाला यह खिलाड़ी अब लगातार फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। शुरुआती मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उसका बल्ला जैसे खामोश हो गया है। हर मैच में फ्लॉप शो ने टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Ishan Kishan का धमाकेदार आगाज़ के बाद फ्लॉप

आईपीएल 2025 के दूसरे ही मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस शतक के साथ उन्होंने सीजन का पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी इस पारी से न केवल SRH को जीत मिली बल्कि फैंस को लगा कि ईशान किशन इस सीजन में सबसे बड़ा नाम बन सकते हैं।

लगातार फ्लॉप शो ने बढ़ाई SRH की मुश्किलें

लेकिन उसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) पूरी तरह से फॉर्म से बाहर नजर आए। अगली सात पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 33 रन बनाए, उनका औसत रहा 5.5 और स्ट्राइक रेट मात्र 86.84 जो उनके जैसे आक्रामक बल्लेबाज के लिए काफी निराशाजनक है। हर बार एक डाउन में उतरने के बावजूद ईशान किशन पावरप्ले में ही विकेट गंवा बैठे, जिससे टीम की शुरुआत लगातार खराब होती रही।

चेपॉक में लौटी थोड़ी चमक पर अभी भी भरोसे की कमी

हालांकि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 34 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलकर वापसी की कोशिश की, जिससे SRH को 5 विकेट से जीत भी मिली। लेकिन एक पारी से उनका खोया हुआ भरोसा वापस नहीं आया। लगातार असफलताओं के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ईशान किशन सिर्फ एक मैच वंडर हैं।

Read More:इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, इन 11 खिलाड़ियों को मौका