मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) IPL 2025 में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। लेकिन अब जो अपडेट सामने आई है, वह मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
NCA में जारी है Jasprit Bumra की रिकवरी
महेला जयवर्धने ने खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बुमराह की रिकवरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी मेडिकल पैनल की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जयवर्धने ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“जसप्रीत फिलहाल NCA में हैं और उन्होंने अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमें मेडिकल पैनल की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। वह इस समय अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन हमें धैर्य रखना होगा।”
Jasprit Bumrah की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियंस को लगेगा बड़ा झटका
बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर जयवर्धने ने यह भी कहा कि यह टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा,
“वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और वर्षों से मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी।”
IPL 2025 से पूरी तरह बाहर हुए Jasprit Bumrah
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। यही कारण है कि वह पाकिस्तान और दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे।
बुमराह को भारतीय टीम के प्रारंभिक स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने के कारण उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, टीम इंडिया ने बिना बुमराह के भी शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना खिताब अपने नाम किया।
मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होगा, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस को अपनी गेंदबाजी इकाई को और मजबूती देनी होगी।
ALSO READ: CSK vs MI IPL 2025 टिकट बुकिंग कैसे करें? : पूरी जानकारी यहां पढ़ें!