Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस रोमांचक सीजन में, जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब तक अपनी लय में नहीं दिखी है, तो सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर ने सबका ध्यान खींचा है।
Jasprit Bumrah की धमाकेदार वापसी
लगभग तीन महीने बाद, जब उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में गेंदबाज़ी की थी, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब पूरी तरह फिट होकर आईपीएल 2025 में वापसी करने जा रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर ‘Ready to Roar’ नामक वीडियो शेयर करके इस बात की पुष्टि की। बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस वापसी का इंतज़ार न केवल MI फैंस को था बल्कि पूरे टूर्नामेंट को भी उनकी कमी खल रही थी।
मुंबई इंडियंस की कमजोर शुरुआत
आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस ने 4 मुकाबले खेले हैं और केवल 1 में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में टीम इस वक्त 8वें स्थान पर है और लगातार बैकफुट पर नजर आ रही है।
बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की गेंदबाज़ी कमजोर साबित हुई है और डेथ ओवर्स में तो टीम ने कई बार बढ़त गवां दी। ऐसे में बुमराह की वापसी उस टीम को एक नई दिशा दे सकती है, जो अपनी पहचान को फिर से पुख्ता करने के लिए संघर्ष कर रही है।
वानखेड़े में आरसीबी के खिलाफ अगला मुकाबला
अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 तारीख सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। यह मैच MI के लिए सिर्फ दो पॉइंट्स की लड़ाई नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और टीम के संतुलन को दोबारा हासिल करने की जंग भी है।