Kolkata Knight Riders: श्रेयर अय्यर को टीम करेगी बाहर, रिंकू सिंह को मिलेंगे 14 करोड़, रसेल-नरेन को मिलेंगे इतने करोड़, Shahrukh Khan के टीम की रिटेन लिस्ट तैयार
Kolkata Knight Riders: श्रेयर अय्यर को टीम करेगी बाहर, रिंकू सिंह को मिलेंगे 14 करोड़, रसेल-नरेन को मिलेंगे इतने करोड़, Shahrukh Khan के टीम की रिटेन लिस्ट तैयार

आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम Kolkata Knight Riders को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। शाहरूख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने ट्रॉफी जीतने के बाद भी ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। जो फिलहाल किसी भी दिग्गज या फैंस को समझ में नहीं आ रही है।

Kolkata Knight Riders की टीम अय्यर को नहीं करेगी रिटेन

सभी फ्रेंचाइजी अपने विनर कप्तान को हमेशा अपने साथ बनाए रखने का पूरा प्रयास करती है, लेकिन Kolkata Knight Riders की टीम इससे बिल्कुल ही अलग नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 14 करोड़ की डील ऑफऱ की है। हालांकि अय्यर इस डील से फिलहाल बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं।

जिसके कारण वो मेगा ऑक्शन में शामिल होने का बड़ा फैसला कर सकते हैं। बात करें अगर केकेआर टीम की पहली पंसद की तो वो फिलहाल आंद्रे रसेल नजर आ रहे हैं। जिन्हें टीम ने कुल 18 करोड़ का ऑफर दिया है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं। जिन्हें टीम 15 करोड़ में अपने साथ रोकना चाहती है। इसके अलावा लिस्ट में तीसरा नाम स्पिन आलरांउडर सुनील नरेन का है। जो अपने करियर के अंत के करीब हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें फ्रेंचाइजी उन्हें 10 करोड़ का बड़ा ऑफऱ दे रही है।

अनकैप्ड खिलाड़ी पर फोकस कर रही है केकेआर

बात अब करें टीम के चौथे रिटेनशन की तो उसमें युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम सामने आ रहा है। जिन्हें फ्रेंचाइजी अनकैप्ड खिलाड़ी होने के कारण 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ने का फैसला कर रही है। इसके अलावा टीम के पास 2 आरटीएम भी मौजूद होंगे। जिसके लिए Kolkata Knight Riders की टीम वरूण चक्रवर्ती और फिल साल्ट पर अपना ध्यान लगाना चाहती है।

इससे टीम का बेस एक बार फिर से पूरा बन सके। बात अगर श्रेयस अय्यर की करें तो वो चैंपियन कप्तान होने के बाद भी ट्रॉफी जीतने का श्रेय नहीं पा सके। उसका पूरा क्रेडिट टीम के पूर्व मेंटॉर गौतम गंभीर को मिल गया। जिसके कारण ही जीतने के बाद भी अय्यर की उतनी तारीफ नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *