आईपीएल 2025: सीएसके बनाम एमआई के बाद सीएसके कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने दिया बड़ा बयान फैंस को जहां रोमांच से भरपूर क्रिकेट देखने को मिला, वहीं मैच के बाद एम एस धोनी का बयान सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। तो किया हे धोनी का बयान?
एम एस धोनी ने बताया हार का असली कारण
मैच के बाद सीएसके कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने हार के पीछे रणनीतिक चूक को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि, “हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले। हमें पता था कि दूसरी पारी में ओस का असर होगा, इसलिए मिडल ओवर्स में आक्रामकता जरूरी थी।
बुमराह जैसे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के खिलाफ पहले ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर देने चाहिए थे।” एम एस धोनी ने माना कि 175 का स्कोर ओस वाली परिस्थितियों में काफी नहीं था और कुछ ओवरों में टीम को और रन निकालने की जरूरत थी।
युवा खिलाड़ियों की तारीफ और रणनीति पर सवाल
एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की जमकर तारीफ की और कहा, “एक युवा खिलाड़ी होने के बावजूद उसने बेखौफ खेल दिखाया। ऐसी सोच ही टीम के लिए फायदेमंद होती है।
” इसके साथ ही धोनी ने यह भी बताया कि शुरुआती छह ओवर्स में गेंद थोड़ी ग्रिप कर रही थी, लेकिन ओस के बाद स्पिनर्स का असर कम हुआ। उन्होंने कहा कि सुर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज स्पिन को आसानी से खेलते हैं और हमने उन्हें शुरुआती ओवरों में ज्यादा रन दे दिए।
एम एस धोनी ने दिया भविष्य का संकेत
सीज़न में अब तक मिले-जुले प्रदर्शन के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) ने साफ कहा कि भावनात्मक होकर फैसले लेना टीम के हित में नहीं है। “हम सिर्फ अच्छे क्रिकेट के दम पर सफल हुए हैं, और अगर हम सही क्रिकेट नहीं खेल रहे तो खुद से सवाल करना होगा।
कुछ कैच छोड़ना, रणनीति में चूक ये चीजें सुधारने की जरूरत है। अगर हम प्लेऑफ में नहीं भी पहुंचे, तो कम से कम अगले साल के लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 तैयार करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी,वैभव और आयुष म्हात्रे के आलावा ये खिलाड़ी शामिल