Mumbai Indians: रोहित शर्मा को मिलेंगे 18 करोड़, सूर्यकुमार, पांड्या और बुमराह को मिलेंगे इतने करोड़, MI की लिस्ट हुई फाइनल
Mumbai Indians: रोहित शर्मा को मिलेंगे 18 करोड़, सूर्यकुमार, पांड्या और बुमराह को मिलेंगे इतने करोड़, MI की लिस्ट हुई फाइनल

IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक Mumbai Indians ने 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हालांकि उसके बाद भी इस टीम का पिछला सीजन बहुत ज्यादा खराब गया था। जिसके कारण ही अभी से ही इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी की मलिकाना हक वाली मुंबई की टीम ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को फाइनल कर लिया है।

Mumbai Indians की रिटेन लिस्ट हुई फाइनल

रोहित शर्मा की कप्तानी में Mumbai Indians की टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया। हालांकि उसके बाद भी टीम ने पिछले सीजन में हिटमैन को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाजी आलरांउडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई। जोकि एक बेहद गलत फैसला साबित हो गया और टीम सीजन के अंत में आखिरी पायदान पर रही।

अब टीम उससे उबरना चाहती है। जिसके कारण फ्रेंचाइजी की पहली पंसद रोहित शर्मा होंगे, जिनपर 18 करोड़ खर्च करने का प्लान बनाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो हिटमैन को एक बार फिर से टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को 17-17 करोड़ का ऑफर देकर अपने साथ रोकना चाहती है।

जिससे उनकी टीम का कोर पूरी तरह से बना रहे। इसके अलावा Mumbai Indians की टीम 6 करोड़ रूपए में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी अपने साथ बने रहना का ऑफर दे रही है। ऐसे में टीम 75 करोड़ खर्च करके 5 खिलाड़ियो को आसानी से अपने साथ जोड़ लेगी।

अनकैप्ड खिलाड़ी पर निवेश नहीं करेगी मुंबई

फ्रेंचाइजी के पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ में रिटेन करने का भी विकल्प मौजूद है। जिसके तरफ फिलहाल Mumbai Indians की टीम नजर नहीं डालना चाहेगी। खबरों की मानें तो मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राशिद खान को खरीदना चाहती है। जिसके कारण ही वो कुल 45 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में जाना चाहते हैं।

टीम 18 खिलाड़ियों को खरीदने का प्लान बना रही हैं, जिसमें से वो 100 करोड़ पहले 7 खिलाड़ियों पर ही लुटाने के लिए भी फिलहाल तैयार नजर आ रहे हैं। ऐसे में पहली प्लेइंग 11 इस फ्रेंचाइजी की बहुत मजबूत नजर आने वाली है। हालांकि खिलाड़ियों के चोटिल होने पर टीम को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।