Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians  का पिछले 4 सालों से आईपीएल में प्रदर्शन काफी खराब रहा है और इससे कई खिलाड़ियों पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। साल 2020 में पांचवां आईपीएल खिताब जीतने के बाद Mumbai Indians अगले 4 सालों में सिर्फ एक बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची हैं। अब इसी प्रदर्शन के कारण ये आईपीएल 2025 इस खिलाड़ी का आखिरी साबित हो सकता है।

रोहित शर्मा का हो सकता है आखिरी आईपीएल

रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज आईपीएल में प्रदर्शन हर साल गिरता ही जा रहा है। रोहित शर्मा ने पिछले 4 सालों से आईपीएल में 57 मैचों में 24 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 1398 रन बनाए हैं जो उनके जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए काफी खराब हैं।

रोहित शर्मा का इस दौरान बतौर कप्तान भी प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने 3 आईपीएल में कप्तानी की जिसमें Mumbai Indians सिर्फ 1 बार प्लेऑफ में पहुंची और Mumbai Indians का प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।

रोहित शर्मा ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास

रोहित शर्मा अब आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और उनकी उम्र भी 38 हो गई हैं। वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर काफी ज्यादा फोकस रखना चाहते हैं और 2027 के वर्ल्ड कप के लिए खुदको फिट रखना चाहते हैं जिससे वो ये आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते हैं।

Mumbai Indians को भी अब कठोर फैसले लेने होंगे, क्योंकि 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का प्रदर्शन ऐसे गिरते जाना अच्छी बात नहीं हैं।

Read More:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई लेगी कड़ा फैसला, कोचिंग स्टाफ से इन लोगों की होगी छुट्टी