Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2025 में अब हर मैच एक नया मोड़ लेकर आ रहा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम, जो कभी विपक्षियों की ताकत हुआ करती थी, अब लगातार हार के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही है। आरसीबी के खिलाफ 12 रन से मिली हार ने टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले कुछ बड़े बदलाव तय माने जा रहे हैं।

दीपक चाहर की जगह आएंगे रीसी टॉपली

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए दीपक चाहर इस सीजन में अभी तक लय में नजर नहीं आए हैं। पावरप्ले में न तो स्विंग से विकेट निकाल पा रहे हैं और न ही डेथ ओवर्स में असरदार साबित हो रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीसी टॉपली को टीम में शामिल किया जा सकता है। टॉपली की गति और वैरिएशन, खासतौर पर लेफ्ट आर्म एंगल, टीम को संतुलन दे सकते हैं।

ट्रेंट बोल्ट की जगह दिखेंगे अश्वनी कुमार

ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज का प्रदर्शन भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। लगातार रन लुटाने और विकेट ना निकाल पाने के चलते मैनेजमेंट अब युवा अश्वनी कुमार को मौका दे सकता है। अश्वनी ने पहले ही 4 विकेट एक मैच में लेके प्रभावित किया है और उनकी आक्रामक लाइन लेंथ से दिल्ली के टॉप ऑर्डर को मुश्किल में डाला जा सकता है।

विल जैक्स की जगह एंट्री होगी बेवोन जैकब्स की

विल जैक्स मिडल ऑर्डर में न रन बना पा रहे हैं और न ही गेंद से कुछ खास कर सके हैं। ऐसे में युवा और धमाकेदार बल्लेबाज बेवोन जैकब्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। करीब 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाले जैकब्स को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख में खरीदा था। अब उन्हें मैदान पर उतारने का सही वक्त है।

संभावित प्लेइंग XI बनाम दिल्ली कैपिटल्स:

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अश्वनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीसी टॉपली, विग्नेश पुथुर

Read More:गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ ऐसी होगी संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका