आईपीएल 2025 में हर मुकाबला एक नई कहानी लिखता है। हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए इस बहुप्रतीक्षित मैच में एक ओर जहां फैंस को तगड़ी टक्कर देखने को मिली, वहीं मुकाबले के बाद हैदराबाद के कप्तान Pat Cummins ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सब को चकित रख दिया? तो उन्होंने किया कहा?
पहली पारी में हैदराबाद की पारी लड़खड़ाई
Pat Cummins की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। जब स्कोर 13 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, तब ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन वहीं से हेइनरिक क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (43 रन) ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि “अभिनव और क्लास्सी (क्लासेन) ने हमें एक अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को पूरी तरह से संभाल नहीं पाए।”
बोल्ट-चाहर की घातक गेंदबाज़ी से हैदराबाद को बैकफुट पर रख दिया
143 रन के लक्ष्य को डिफेंड करना हैदराबाद के लिए मुश्किल था, और मुंबई इंडियंस ने इसे सिर्फ 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट और दीपक चाहर ने 2 विकेट लेकर SRH की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।Pat Cummins ने कहा, “T20 क्रिकेट में मार्जिन बहुत कम होता है, आपको हर दिन परफॉर्म करना होता है। हमारी पहली जीत में हम 280 रन बना चुके थे और आज वही पिच हमें परेशान कर गई।”
Pat Cummins ने बताए आगे के प्लान्स
हार के बावजूद Pat Cummins ने टीम को लेकर पॉजिटिव सोच दिखाई। उन्होंने कहा, “अब हमारे कुछ अवे गेम्स हैं, हमें हर विकेट को जल्दी से पढ़कर रणनीति बनानी होगी। कुछ दिन ऑल आउट अटैक होगा, कुछ दिन परिस्थिति देखकर खेलने की ज़रूरत होगी।” उनका मानना है कि टीम को स्थिरता की ज़रूरत है और एक ऐसा खिलाड़ी जो पारी को संभाले।
Read More:मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद आउट, देखें आईपीएल पॉइंट्स टेबल