आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज कामरान खान (Kamran Khan) ने अपनी तेज गति और सटीक यॉर्कर से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। हालांकि, उनका क्रिकेट करियर लंबे समय तक नहीं चला, और हाल ही में उन्होंने संन्यास की घोषणा की है।
कामरान खान का आईपीएल सफर
कामरान खान (Kamran Khan) ने 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर के लिए पहचान बनाई। उन्होंने आईपीएल में कुल 9 मैच खेले और 9 विकेट हासिल किए। उनकी विशेषता के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने उन्हें ‘टॉरनेडो’ (तूफान) का उपनाम दिया था। कामरान ने आईपीएल के इतिहास का पहला सुपर ओवर भी फेंका था, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में था, और टीम को जीत दिलाई थी।
करियर में चुनौतियां और संन्यास
कामरान (Kamran Khan) का करियर चुनौतियों से भरा रहा। उन पर चकिंग (गलत गेंदबाजी एक्शन) का आरोप लगा, जिसके कारण उन्हें 2010 में ऑस्ट्रेलिया जाकर अपने एक्शन की जांच करानी पड़ी। इसके बाद वे 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया से जुड़े, लेकिन वहां भी वे अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। लगातार संघर्षों और पहचान की कमी के बाद, जून 2024 में कमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “गुड बाय आईपीएल और वो खेल जिसको मैं बहुत पसंद करता हूं। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है। सभी कोच, दिवंगत शेन वॉर्न सर, राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और मेरे सभी दोस्त और मेरे परिवार को धन्यवाद।”
संन्यास के बाद का जीवन
संन्यास के बाद कामरान खान (Kamran Khan) गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। वैसे आज कल वो टेनिस क्रिकेट खेलते हैं जो देश भर में गांव गांव में खेला जाता है।
Read More:हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल