IPL 2025 का ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज रहा, लेकिन नतीजा एकतरफा निकला जब मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से हराया। राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने हार के बाद किया बड़ा बयान दिया ?
“मुंबई ने बेहतरीन क्रिकेट खेला, हमें स्वीकार करना होगा” :Riyan Parag
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन बनाए और राजस्थान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। इस पर रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, “हमें श्रेय देना होगा जिस तरह मुंबई ने खेला। उन्होंने 10 रन प्रति ओवर की लय बनाए रखी और आखिर में हार्दिक व सूर्यभाई ने गियर बदल दिया। उस फिनिश ने हमें पूरी तरह दबाव में डाल दिया।”
रियान पराग ने अपनी टीम की गेंदबाज़ी को लेकर कोई बहाना नहीं बनाया और पूरी ईमानदारी से स्वीकार किया कि विरोधी टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला।
“हमारी बल्लेबाज़ी ने हमें धोखा दिया” : रियान पराग
राजस्थान सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गई, और इस पर कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) का बयान काफ़ी आत्मविश्लेषणात्मक रहा। उन्होंने कहा, “190-200 का स्कोर चेस करने लायक होता, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर को ज़िम्मेदारी लेनी थी जिसमें मैं और ध्रुव शामिल हैं। ऐसे मौकों पर हमें आगे बढ़कर खेलना होगा।”
रियान पराग ने खुद की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए यह जताया कि कप्तान होने के नाते उन्हें और ज्यादा जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
“गलतियों से सीखना होगा, अब भी वापसी का मौका है” : रियान पराग ने जताया भरोसा
जब उनसे टीम के पूरे सीज़न को लेकर पूछा गया, तो रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, “हमने कई अच्छी चीज़ें की हैं और कई ग़लतियाँ भी। हमें उन्हीं चीज़ों पर ध्यान देना होगा जो हमने सही की हैं। छोटी-छोटी गलतियाँ बार-बार नहीं दोहराई जा सकतीं। आगे अगर पहले 10 मैचों जैसी स्थिति मिलती है, तो हमें उसका फायदा उठाना होगा।”
Read More:मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 से हुई बाहर, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल