Shaheen Shah Afridi
Shaheen Shah Afridi

हाल ही में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) दौरे पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। जिसमे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जहां पर उन्होंने 7 विकेट लेकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में अपनी टीम बहुत मदद की। इससे यह साबित होता है कि अफरीदी का सीमित ओवर फार्मेट में उनका दबदबा कायम है।

बता दे पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का ICC ने शेड्यूल को जरी कर दिया है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगा. वही फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. वही भारतीय टीम अपना मैच UAE में खेलेगा बाकि का मैच पाकिस्तान में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लिए है और 15 मैच खेला जाएगा.

क्यों नही होंगे Shaheen Shah Afridi टेस्ट मैच का हिस्सा

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) के समाप्त होने के बाद अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी बाकी है। ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का खेलना लगभग मुश्किल है क्योकि शाहीन ने पीसीबी से अनुरोध किया है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शामिल न किया जाए.

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025 ) के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह निवेदन किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में उन्हें शामिल न किया जाए.

पीसीबी (PCB) के एक सूत्र ने यह कहा है कि , ” सच्चाई यह है कि शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने तक टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए।”

सूत्रों का कहना है कि “उन्होंने प्रबंधन और बोर्ड को आश्वासन दिया कि पैसा बहुत अच्छा है और वह आयोजन के दौरान अपनी फिटनेस और कार्यभार का ध्यान रखेंगे, इसलिए उन्हें लीग में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. शाहीन (Shaheen Shah Afridi) ने कहा कि वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए समय पर पूरी तरह से फिट हो जाएंगे, जिसके बाद घर पर चैंपियंस ट्रॉफी होगी.”

पाकिस्तान के अंतरिम कोच व सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजी और उनके कार्यभार पर नजर रखी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में होने वाली चौम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए किया जा रहा है।

इससे यह साफ़ है कि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) चैंपियंस ट्रॉफी की तियारी में जोरोशोरो से लगे हुए है. और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के खिलाफ होने वाले रेड-बाल टेस्ट क्रिकेट में वह नही खेलने वाले है.

Read More : IPL 2025 : आरसीबी के लिए एक बार फिर कप्तानी करते नजर आएंगे Virat Kohli, जानिये क्या है आकड़े