T20 World Cup 2026 में अभिषेक या तिलक नहीं यह बल्लेबाज भारत को दिलाएगा जीत, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी
T20 World Cup 2026 में अभिषेक या तिलक नहीं यह बल्लेबाज भारत को दिलाएगा जीत, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

ICC T20 World Cup 2026 का आगाज से पहले अब क्रिकेट के दिग्गज और पंडित अपने तरफ से भविष्यवाणी कर रहे है. T20 World Cup 2026 इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से होस्ट कर रहा है. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन है. हर हाल में टीम इंडिया चैंपियन बनना चाहेगी. भारत के कई ऐसे खिलाड़ी जो मैच का रुख पलटने में माहिर है. एशिया कप फाइनल में भी ऐसे देखने को मिला जब तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी ली और मैच को अंत में खत्म किया. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया है जो मैच का रुख पलटने में माहिर है.

अभिषेक या तिलक नहीं शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी बताया मैच विनर

T20 World Cup 2026 में भारतीय टीम एक दांवेदार मानी जाती है. इस बीच पाक के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने भारत के लिए उस खिलाड़ी का नाम चुना जो इस विश्वकप में मैच पलट देंगे. उन्होंने इस खिलाड़ी में ना तिलक वर्मा और ना ही अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी नाम नहीं लिया है. शोएब अख्तर ने T20 World Cup 2026 में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर के रूप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है. बता दें, सूर्यकुमार फॉर्म में नही है उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है. लम्बे समय से वह भारत के लिए रन नहीं जड़ पाए और जिसकी आलोचना भी होती रही है. लेकिन इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज ने उन्ही को सबसे बड़ा मैच विनर बताया है.

शोएब अख्तर ने किया बड़ा दावा

शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और T20 World Cup 2026 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है. अख्तर ने आगे कहा कि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को अवश्य ही रन बनाने होंगे, जो पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज के अनुसार टीम इंडिया के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. अख्तर ने साफ तौर पर कहा कि भारत को विश्व विजेता बनना है, तो कप्तान को हर हाल में रन बनाने होंगे.

ALSO READ:WPL 2026: 0 0 4 6 4 6…RCB ने तोड़ दी रोमांच की सारी हदे, मुंबई के जबड़े से छीन ली जीत, नीता अंबानी के आँखों आया आंसू