Shreyas Iyer

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हर मुकाबला फैंस को एक नया मोड़ दे रहा है। मैच नंबर 18 में पंजाब और राजस्थान की भिड़ंत हुई जिसमें राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया, अब कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बयान अब सुर्खियों में है। तो किया हे पूरी कहानी इस हार की, और श्रेयस अय्यर ने क्या कहा अपनी पहली शिकस्त के बाद।

 

हार के बाद श्रेयस अय्यर का स्पष्ट बयान

Shreyas Iyer

मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हार को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि 180-185 का स्कोर काफी होगा, लेकिन हम अपनी योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर पाए। अच्छी बात है कि ये झटका टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मिला।” उन्होंने आगे कहा कि टीम को अब दोबारा रणनीति पर काम करने की जरूरत है।

 

“बिना साझेदारी बनाए मैच जीतना मुश्किल है, और हमने लगातार विकेट गंवाए जो नए बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल बना। नेहाल वढेरा ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी की। यह हार हमें जल्दी जागरूक कर देगी, जो कि ज़रूरी है।”

श्रेयस अय्यर का यह बयान बताता है कि वे न सिर्फ हार को स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ने की सोच भी रखते हैं। पंजाब के लिए आगे का रास्ता कठिन है, लेकिन कप्तान की सोच उम्मीद की किरण है।

 

राजस्थान की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने रखा जीत की नींव

 

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं संजू सैमसन ने 38 और रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए। रियान की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज़ी ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ही कुछ हद तक सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए।

 

पंजाब की निराशाजनक पारी

Shreyas Iyer

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद धीमी और निराशाजनक रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। सिर्फ नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) ही थोड़ी देर टिक सके। राजस्थान की गेंदबाज़ी भी दमदार रही, जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट, जबकि संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी निराश किया और वो असफल रहे। पंजाब 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 50 रनों से हार गई।

 

यह भी पढ़ें: शनिवार के बाद कुछ ऐसी है आईपीएल पॉइंट्स टेबल की स्थिति, ये टीमें हैं टॉप 4