IPL 2025 में SRH और PBKS के बीच हुए मुकाबले ने फैंस को सीट से उठने नहीं दिया। एक तरफ पंजाब की बड़ी पारी, दूसरी तरफ SRH की खतरनाक बल्लेबाज़ी लेकिन असली दिलचस्पी उस बयान में थी जो मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिया।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी 82 रन बनाए, फिर भी हार का सामना

पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सामने से मोर्चा संभाला और 82 रनों की ज़िम्मेदार पारी खेली। उनके साथ प्रब्सिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने भी अच्छा साथ दिया, जिससे टीम ने 245 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अय्यर की बैटिंग में क्लास और कंट्रोल साफ दिखा, लेकिन उनके गेंदबाज़ उस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए।

मैच के बाद अय्यर का बड़ा बयान

मैच के बाद श्रेयस अय्यर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा, “मुझे अब भी हंसी आ रही है कि उन्होंने ये स्कोर 2 ओवर रहते ही चेस कर लिया। हमने जो टोटल बनाया वो शानदार था, लेकिन हम अपनी गेंदबाज़ी से मैच को संभाल नहीं पाए।”

उन्होंने आगे कहा, “अभिषेक शर्मा को किस्मत का साथ मिला लेकिन उनकी पारी लाजवाब थी। हमारे ओवर रोटेशन में गड़बड़ी रही, और कुछ कैच भी छूटे। हमें फिर से ड्रॉइंग बोर्ड पर लौटकर अपनी रणनीति सुधारनी होगी।”

श्रेयस ने ये भी स्वीकारा कि ड्यू फैक्टर ने गेंदबाज़ों को नुकसान पहुंचाया और साथ ही उन्होंने बाकी गेंदबाज़ों से हर्षल जैसी कोशिश की उम्मीद जताई।

SRH की शानदार जीत

जहां SRH ने ट्रैविस हेड (66) और अभिषेक शर्मा (141) की बदौलत आसान जीत दर्ज की, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कप्तान की तरह जिम्मेदारी लेते हुए हार की वजहें स्पष्ट कीं। उनका विश्लेषण बताता है कि वो सिर्फ बल्लेबाज़ी नहीं, रणनीति और टीम के संतुलन को लेकर भी गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: शनिवार के बाद कुछ ऐसा हैं पॉइंट्स टेबल का हाल, ये टीमें हैं टॉप 4 में मौजूद