Sri Lanka ने टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय को बनाया अपना कोच , भारत को भी बना चुका है वर्ल्डकप चैंपियंन
Sri Lanka ने टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय को बनाया अपना कोच , भारत को भी बना चुका है वर्ल्डकप चैंपियंन

ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए धीरे सभी प्रमुक टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है. इसी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज अपनी तैयारी पर मोहर लगाएगी. श्रीलंका ने इस बीच एक बड़ा कदम उठाया है टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दिग्गज को अपना नया कोच बनाया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भारत और श्रीलंका दोनों देश संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहे है. ऐसे में श्रीलंका हर हाल में इस वर्ल्ड कप के अंतिम तक बने रहना और वर्ल्ड कप चैंपियन बनना चाहेगी. इसलिए अब श्रीलंका ने अपना सबसे बड़ा दांव भारतीय को कोच बना कर चल दिया है.

Sri Lanka ने टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय को बनाया कोच

ICC इवेंट में उतरने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम का कोच बनाने का फैसला किया है. उन्होंने भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच विक्रम राठौर को अपना बल्लेबाजी का कोच नियुक्त किया है. श्रीलंका ने अब इस दिग्गज को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है.

बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2024 में जब भारत चैंपियन बना था तब भारत के कोच बल्लेबाजी विक्रम राठौर ही थे. वही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ थे. राठौर IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के असिस्टेंट कोच भी है. अब वह श्रीलंका  को भी अपनी सेवाएं देते और उसे T20 वर्ल्ड कप 2026 के खिताब को जिताने का प्रयास करते दिखेंगे. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिए लसिथ मलिंगा श्रीलंका टीम का सलाहकार तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है.

विक्रम राठौर कब संभालेंगे जिम्मेदारी

बता दें, श्रीलंका अभी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी लेकिन इस सीरीज में विक्रम राठौर कोच नहीं बनेंगे. बता दें, यह विक्रम राठौर का पहला विदेशी टीम का कोच बनने का अनुभव भी होगा.

ALSO READ:बांग्लादेश ने भारतीय एंकर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से किया बाहर? भारतीय एंकर ने भारत पहुँच कर बताया असली सच