आईपीएल 2024 में Sunrisers Hyderabad की टीम चैंपियन बनने से बस एक कदम ही दूर रह गई थी। जिसे अब काव्या मारन की टीम आईपीएल 2025 में पार करने का पूरा प्रयास करेगी। जिसके कारण उन्होंने अब अपनी रिटेन लिस्ट फाइनल कर ली है। जिसमें वो विदेशी खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा मेहरबान नजर आ रही हैं। जैसा पहले भी फ्रेंचाइजी भी करती आई है।
Sunrisers Hyderabad की रिटेन लिस्ट हुई फाइनल
काव्या मारन ने जब आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान विदेशी खिलाड़ियों पर निवेश किया तो सभी को बड़ी हैरानी हुई थी। कुछ लोग Sunrisers Hyderabad टीम को डूबा हुआ बता रहे थे। जिसे गलत साबित करते हुए टीम ने फाइनल तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।
अब फ्रेंचाइजी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है, जिसके कारण कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला कर चुकी है। जिसमें सबसे पहला नाम हेंरिच क्लासेन का शामिल है। जिन्हें टीम ने कुल 23 करोड़ रूपए में अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है। इसके अलावा टीम के कप्तान पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी 18 करोड़ में अपने साथ बनाए रखेगी।
फ्रेंचाइजी ने अभी से ही घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2025 में भी पैट कमिंस ही टीम की कमान संभालने वाले हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारतीय नाम नजर आ रहा है। युवा सलामी बल्लेबाज और आलरांउडर अभिषेक शर्मा को टीम 14 करोड़ का ऑफर देकर अपने साथ रोक रही है।
कोर टीम को रोकना चाहती है हैदराबाद की फ्रेंचाइजी
इसके अलावा नंबर 4 पर Sunrisers Hyderabad की टीम ट्रेविस हेड को रोकना चाहती है। जिन्हें टीम कुल 10 करोड़ रूपए में रूकने का ऑफर दे चुकी है। इनके अलावा युवा भारतीय आलरांउडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी फ्रेंचाइजी ने कुल 10 करोड़ का ही ऑफर दिया है। इन दोनो खिलाड़ियों के रूकने से फ्रेंचाइजी की प्लेइंग 11 में 5 मैच विनर खिलाड़ी हो जायेंगे।
जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बनाना बहुत ही आसान हो जाएगा। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में मंयक मार्कंडे को रिटेन करना चाह रही है। जिससे स्पिन गेंदबाजी में भी एक खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उनकी टीम का हिस्सा रहे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी 41 करोड़ के साथ मेगा ऑक्शन में खरीददारी करेगी।