Suryakumar Yadav: जीत के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी जमकर चर्चा हो रही है. भारतीय टीम के लिए एक बार फिर अभिषेक शर्मा बड़ा हथियार साबित हो गये. बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए जमकर साबित हो रही है. लेकिन साथ में टीम इंडिया की एक बड़ी कमजोर भी सामने आ रही है. कोई भी खिलाड़ी बड़ा पारी नही खेल पा रहा है. हर कोई मारने और बड़े शॉट लगाने के चक्कर में जल्दी आउट हो रहा है. साथ में टीम इंडिया के फील्डिंग में पर भी बड़ा बयान दिया है . कप्तान Suryakumar Yadav ने मैच में उन्होंने अपने बल्लेबाजी पर भी बड़ा बयान दिया है.
कप्तान Suryakumar Yadav ने अपने बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान
जब Suryakumar Yadav से पुछा गया कि क्या उनके बल्लेबाजी का तरीका बदला है जानबुझकर ऑफ़ साइड खेल रहे थे तब उन्होंने यह अपना प्रैक्टिस का नतीजा बताया.
आज ऑफ-साइड पर ज्यादा खेलना, क्या यह जानबूझकर लिया गया फैसला था?
“मुझे लगता है यह नेचुरल था मतलब, मैंने जो भी शॉट खेले, पिछले 2-3 हफ्तों से मैं उनकी अच्छी प्रैक्टिस कर रहा था. नेट सेशन में भी मैंने इसी तरह बल्लेबाजी की. कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले. इसलिए मैं अच्छा महसूस कर रहा था.”
वही भारत की फील्डिंग के बारे में भी बात की. बता दें, भारत की खराब फील्डिंग देखने को मिल रहा है हर मैच में आसान से कैच छोड़ रहे है. इस पर कप्तान सूर्या ने भी बताया.
“(फील्डिंग के बारे में) हां, मुझे लगता है कि इतनी ओस और इधर-उधर कुछ तेज रोशनी के कारण, मैं अपने फील्डरों का साथ दे रहा था. लेकिन हां, हम लगातार सुधार कर रहे हैं, यह एक ऐसा विभाग है जिसमें हम मैदान पर उतरते ही हमेशा सुधार करने की कोशिश करते हैं. इसलिए लड़कों के प्रयास से मैं बहुत खुश हूं.”
“बस उसके मेहनत का फल भोग रहा टीम…”, Suryakumar Yadav ने किया अभिषेक की तारीफ
“मेरी दुआएं आपके साथ हैं. मतलब, जिस तरह से वह तैयारी करता है, मतलब, यह सिर्फ मैचों में उसकी बल्लेबाजी ही नहीं है, बल्कि जिस तरह से वह खुद को तैयार करता है, जिस तरह से वह खुद को संभालता है, जब वह होटल में होता है, टीम बस में होता है. मुझे लगता है कि ये सभी छोटी-छोटी बातें मैदान पर दिखती हैं और वह इसका फल भोग रहा है.”
