सूर्यकुमार यादव से छीन लेनी चाहिए टी20 कप्तानी?
सूर्यकुमार यादव से छीन लेनी चाहिए टी20 कप्तानी? जानिए क्यों भड़के सौरव गांगुली, दिया बड़ा बयान

वनडे के बाद अब टी20 में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का क्लीन स्वीप करने का सपना अधुरा रह गया. साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 जीत कर 1-1 से अभी बराबरी कर चुकी है. अब बाकी मैच में भारत जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन भारतीय टीम का टी20 में जिस तरह का दबदबा के लिए जानी जाती है उस तरह का प्रदर्शन दूसरे मैच में नहीं दिखा. टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात है टीम के कप्तान और उपकप्तान दोनों फॉर्म में नहीं है. इसलिए अब क्रिकेट के कई दिग्गज उनके टीम में होने पर सवाल उठाते है.

सूर्यकुमार यादव को अचानक मिली थी कप्तानी

T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था. लेकिन जब रोहित शर्मा टीम में थे और उनके बाद हार्दिक पांड्या और बुमराह कप्तानी की रेस में थे. लेकिन BCCI ने सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाकर सबको चौकाया था. सूर्या की कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे लेकिन उनके कप्तानी में भारत ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होने सबकी बोलती बंद कर दी थी. उनके कप्तान में भारतीय टीम ने अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है और गिने चुने मुकाबले में हार मिली है. लेकिन अब अचानक पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

सौरव गांगुली ने क्यों कहा सूर्या से छीन लेनी चाहिए कप्तान

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 23 मुकाबले में अब तक सिर्फ 3 मैच हारे है. लेकिन इसके बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सुझाव दिया है कि गिल को ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया जाना चाहिए. यह सुझाव इंग्लैंड में उनकी कप्तानी और टेस्ट क्रिकेट में सफलता को देखते हुए दिया है.

सौरव गांगुली ने कहा, “‘उस दिन मैं ईडन गार्डन्स में बैठा था, और कोई मेरे पास आया और पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि शुभमन गिल T20I कप्तान होना चाहिए?’ मैंने कहा, ‘उसे सब कुछ का कप्तान होना चाहिए क्योंकि वह इतना अच्छा है.’ और मैंने उनसे पूछा—तीन महीने पहले वह इंग्लैंड में था और सोने की तरह दिख रहा था बल्लेबाज़ी, कप्तानी, एक युवा टीम को लड़ाया, बिना कोहली, बिना रोहित शर्मा के”.

बता दें, अभी गिल को अलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा उनका प्रदर्शन टी20 में कुछ खास नहीं रहा है अब तक.

ALSO READ:पाँच बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कैमरून ग्रीन को 21 करोड़ में खरीदा, पृथ्वी शॉ 5.25 करोड़ में KKR में शामिल