Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच नागपुर के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज का दमखम पेश किया है. भारतीय टीम के तरफ से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. वही इसके जवाब में कीवी टीम ने लक्ष्य के लिए थोडा संघर्ष किया लेकिन जीत बहुत दूर थी. ऐसे में भारत ने यह मैच 48 रन से जीत लिया. भारत ने 1-0 के साथ बढ़त बना ली है. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी भले ही जायदा रन ना बनाया लेकिन टच में जरुर दिखे. उन्होंने 22 गेंद में 32 रन बनाया. साथ में उन्होंने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किये.

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बल्लेबाज को दिया श्रेय

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से इस जीत के बारे में पुछा गया उन्होंने कहा कि,

“मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना और स्कोरबोर्ड पर रन बनाना हमेशा अच्छा होता है, और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, पावरप्ले में दबाव में आने के बाद भी, जब हम 25-2 पर थे, तब भी हमने 15वें ओवर तक मैच को अपने हाथ में रखा, और उसके बाद हमने कभी हार नहीं मानी. मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और यही एक बड़ा प्लस पॉइंट था.”

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया आगे की प्लेइंग XI के बारे में

आठ बल्लेबाज और तीन स्ट्राइक गेंदबाज, क्या आगे भी यही रणनीति रहेगी?

इस पर जवाब देते हुए कप्तान ने कहा- “मेरा मतलब है, यह अच्छा लग रहा है. एक टीम के रूप में यह मेरे लिए कारगर साबित हो रहा है, और अगर यह कारगर है, तो इसे जारी रखना चाहिए.

अपनी बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा कि, “मेरा मतलब है, जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो मुझे अच्छा महसूस हुआ. मेरे लिए बल्लेबाजी करने का यह बिल्कुल सही समय था. दबाव वाली अच्छी स्थिति थी. मैं ऐसी ही परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता रहा हूं. और जैसा कि मैंने पहले भी कहा, मैं नेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. यह तो बस समय की बात थी कि मैं कुछ गेंदें खेलूं, उसी तरह बल्लेबाजी करूं जैसे मैं करता हूं. और फिर अपनी पहचान न बदलूं”

ALSO READ:IND vs NZ: अभिषेक ने धो डाला, फिर रिंकू ने उड़ाया गर्दा, फिर सूर्या की इस चालाकी ने जीता ही दिया मैच, 48 रन से बम्पर जीत