T20 WORLD CUP 2024

T20 WORLD CUP 2024 अब नजदीक आ रहा है. सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है तो वही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेर रहे है. 1 जून से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुम्भ का शुरुआत वेस्टइंडीज और USA में आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान बाकी है. इस तरह से आईपीएल में प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है टीम में अपनी जगह बनाने के लिए.

हलांकि भारतीय टीम के लिए कप्तान लगभग रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है. अब आइये जाने उन युवा खिलाड़ी का नाम जो आईपीएल से सीधे टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP 2024) में खेलते आयेंगे नजर .

मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले महज 21 साल का युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में ही नहीं टीम इण्डिया के चयनकर्ता के आँखे खोला दी है. अपने रफ़्तार से कोंहराम मचाने वाला यह युवा गेंदबाज ने महज 2 मैच में ही छा गया है. इन्होने आईपीएल सीजन का अब तक सबसे तेज गेंद 156.7 kph की फेंक कर खुद का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है. मयंक ने महज 2 मैच में अब तक 6 विकेट चटका चुके है. इतना ही नहीं लखनऊ के लिए फंसे हुए मैच में अपने गेंदबाजी की दम पर वापसी कर जीत दिलाई थी. ऐसे में टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP 2024) में भारतीय टीम में तेज रफ़्तार वाला गेंदबाज के तौर पर मौका मिल सकता है.

रियान पराग

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल किये जाने वाले खिलाड़ी रियान पराग ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. रियान पराग ने राजस्थान को हारते हुए मैच में जीत दिलाई. उन्होंने लगतार 2 मैचों में रन की बरसात की . पहले मैच में 43 रन बनाये तो दूसरे मैच में उन्होंने महज 45 गेंद में 83 रन की शानदार पारी खेली. आईपीएल ही नहीं उन्होंने घरेलु टूर्नामेंट में भी जमकर पसीन बहाए और रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक अपने टीम के लिए शतक भी जड़ा. ऐसे में उनका टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP 2024) में भारतीय टीम के लिए एंट्री हो सकती है.

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी आईपीएल के इस सीजन में जमकर रन बरसा रहे है. अभिषेक शर्मा प्सिहले सीजन में भी तेज तरर पारी खेलते हुए देखा गया लेकिन इस सीजन में अपनी टीम के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे है. अभिषेक ने अब तक 4 मैच में 161 रन बना चुके है. वह सबसे ज्यादा छका लगाने के मामले नंबर  पर कायम है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन देख चयनकर्ता की नाखे जरुर खुलेगी और टी20 विश्वकप में मौका मिल सकता है.

ALSO READ:CSK vs SRH: 6,4,6,4,6…अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया विध्वंश, 1 ओवर में कूटे 27 रन, 6 विकेट से धोनी के धुरंधर को चटाया धुल