T20 WORLD CUP 2024: IPL 2024 के बाद भारतीय टीम को टी20 विश्वकप 2024 के लिए भी अभी जमकर पसीना बहाना है. 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप के लिए टीम का चयन बाकी है ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन पर भी चयनकर्ता की नजर रहेगी. ऐसे में भारतीय टीम से विराट कोहली के करीबी खिलाड़ी के लिए बुरी खबर सामने आई
. बता दें, भारतीय टीम के लिए चयन की प्रकिया से अब तेज होने वाली है. ICC खिताब को जीत कर भारत सुखा खत्म करना चाहेगावह ऐसे में BCCI बिलकुल कोताही नहीं बरतेगी.
मोहम्मद सिराज के लिए खतरा बना 21 साल का खिलाड़ी
आईपीएल और हाल के प्रदर्शन की बात की जाये तो मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उनके प्रदर्शन देख चयनकर्ताओ की तलवार लटकती नजर आर रही है. ऐसे में वही महज 3 मैच खेलने वाले 21 साल के खिलाड़ी ने सबकी नजरों में चमका हुआ है सिराज के करियर के लिए काल साबित हो सकता है. लखनऊ की ओर से खेल रहे मयंक यादव ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता हुआ है उन्होंने आईपीएल में अब तक 48 गेंद फेंकी है जिसमे कई सारे रिकार्ड्स भी बना दिए है. लह्ग्तार 2 प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीत चुके है.
BCCI अबकी बार विश्वकप (T20 WORLD CUP 2024) का ट्रॉफी जीतने में कही चुक नहीं करना चाहेगी. सूत्रों की मने तो चयनकर्ता नजर अपने ओर खीच लिया है और टीम में जल्दी ही एंट्री मिलने वाली है.
T20 WORLD CUP 2024 में मयंक यादव को मौका
बात करे मोहमम्द सिराज की तो उन्हें कई सारे मौके मिले और गंवाए भी हालाँकि उनका प्रदर्शन श्रीलंका केखिलाफ बेहतरीन रहा है लेकिन पहली बार USA और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे है विश्वकप में BCCI सिराज को मौका देकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी और रफ़्तार के सौदागर मयंक यादव को टीम में शामिल करना चाहेगी.
इससे पहले एक इंटरव्यू में मयंक यादव के पिता भी ने बेटे को टी20 विश्वकप (T20 WORLD CUP 2024) और रोहित की कप्तानी खेलता हुआ देखना चाह रहे है.