nz announced t20 world cup squad
nz announced t20 world cup squad

T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल आ चुका है. इस विश्वकप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 4 ग्रुप में  रखा गया है. 1 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप के लिए अब टीमों का ऐलान भी शुरू ही चुका है. ऐसे में न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गयी है जो अपना पूरा स्क्वाड विश्वकप के लिए घोषित किया है.USA और वेस्टइंडीज में होने वाले 16 सदस्यीय टीम में एक बार फिर कीवी टीम के ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया जो अभी आईपीएल में गुजरात का हिस्सा है. बता दें, वह चौथी बार अपने कप्तानी में टी20 विश्वकप का हिस्सा रहेंगे.

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का किया ऐलान

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) के लिए न्यूजीलैंड ने सोमवार को अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है. इस मैच में एक बार फिर कुछ बड़े नाम का ऐलान हुआ. टीम में काफी कुछ बड़ा बदलाव नहीं किया है. सबसे बड़े खिलाड़ी टीम के कप्तान केन विलियमसन को फिर कप्तान बनाया गया है. वह अभी आईपीएल में गुजरात टीम में है. वही मुख्य तेज गेंदबाज की बात करे तो वह है ट्रेंट बोल्ट, टीम साउथी, मैट हेनरी, लौकी फर्गुसन जैसे अनुभव वाले खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे.

बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन के बाद फिन एलन मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स है वही टीम ऑलराउंडर खिलाड़ी भरे पड़े हुए है. जो टीम के एक मजबूत और अनुभव वाली टीम बनाती है. ऑलराउंडर की बात करे तो  माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर जैसे घातक ऑलराउंडर टीम में है. जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते है.

ऐसी है न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। रिजर्व खिलाड़ी: बेन सियर्स

7 जून को है न्यूजीलैंड का पहला मैच

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करे तो अभी तक टीम ने कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. मगर 2021 में टीम का फाइनल तक का सफ़र तय कर चुकी है. इसके पहले 2019 में भी कीवी टीम सेमी फाइनल खेल चुकी है. न्यूजीलैंड को ग्रुप C में रखा गया है. 7 जून को टीम अपना मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलेगी.

ALSO READ:IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स में जायेंगे Rohit Sharma, कप्तानी भी करेंगे! खत्म हुआ मुम्बई इंडियन से करार, पूर्व कप्तान का खुलासा