RCB vsSRH

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का सुनामी आया. इस मैच में RCB ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. जो कि ऐतिहासिक गलती साबित हुई. और बेंगलोर के गेंदबाजो की जमकर धुलाई शुरू हो गयी. SRH ने रिकॉर्ड 286 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया जो आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर है. इसमें ट्रेविस हेड ने तूफ़ान आया. जिसका पीछा करने की RCB ने पूरी कोशिश की लेकी पहाड़ जैसा लक्ष्य के सामने साझेदारी की वजह से RCB चुक गयी और टूर्नामेंट लगातार छठवां हार का सामना किया. 25 रन से टीम को हार का सामना करना पडा.

ट्रेविस हेड ने का तूफानी शतक, क्लासेन ने जमकर की पिटाई

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इतहास ही रच दिया. ट्रेविस हेड ने अपने तूफानी पारी से 39 गेंद में शतक ठोक दिया. इस शतक के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं थमा. ट्रेविस हेड 102 रन बनाकर आउट हुए. तो वही हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन कूटे.

अभिषेक शर्मा भी 34 रन बनाकर आउट हुए थे. वही क्लासेन के बाद मार्करम और अब्दुल समद ने पारी संभाली और रन की गति को रुकने नहीं दिया. मार्करम 17 गेंद में 32 तो समद ने महज 10 गेंद में 37 रन ठोके इस विध्वंशक पारी के बाद SRH ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और आईपीएल का अब तक का सबसे ज्यादा रन बनाया.

कार्तिक ने खेली विध्वंशक पारी, फिर भी मिली हार

लक्ष्य का पीछे करने उतरे RCB की टीम ने तूफानी शुरुआत करी और टीम पॉवर प्ले में अब तक सबसे तेज स्कोर बनाये. कोहली ने 20 गेंद में 42 रन तो कप्तान फाफ ने 28 गेंद में 62 रन बनाये. ऐसा लग रहा था RCB इतिहास रचेगी लेकिन विकेट थमने का नाम नहीं लिया और विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरभ चौहान बिना ज्यादा कुछ किये जल्दीआउट हुए.

वही एक बार फिर RCB की ढाल बने दिनेश कार्तिक ने उन्होंने हार नहीं मानी और तेज तरार पारी खेलते ही टी को जीत के लिए कोशिश करते रहे. उन्होंने महज 35 गेंद में 83 रन 7 छक्का 5 चौका की मदद से लगाये. लेकिन 19 वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए और RCB की हार तय हो गयी. टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 ALSO READ:MI vs CSK: 6,6,6,2..धोनी ने जमकर की पंड्या की कुटाई, मुंबई के लिए अकेले लड़ते रहे रोहित, ठोक दिए शतक, पंड्या ने 20 रन से हराया मैच