आईसीसी T20 WORLD CUP 2026 के लिए बारी-बारी सभी टीम अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही है. भारत ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है. वही अब पाकिस्तान ने भी अपने प्रोविजनल स्क्वाड की लिस्ट ICC को भेज दी है. T20 WORLD CUP 2026 के होस्ट देश भारत और श्रीलंका है. श्रीलंका और भारत में कई मैच खेले जायेंगे. पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 7 फरवरी से आगाज होगा. भारत डिफेंडिंग चैंपियंन है और होस्ट भी है. ICC ने सभी टीमों को 1 जनवरी तक प्रोविजनल खिलाड़ियों की लिस्ट भेजनी थी. पाकिस्तान ने भी अपने खिलाड़ियों की लिस्ट ICC को भेजी है. आइये जानते है इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किन खिलाड़ियों को चुना है.
हारिस रउफ को किया बाहर, बाबर-शाहीन पर चौकाया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 WORLD CUP के लिए ICC को अपने प्रोविजनल खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट भेज चुकी है. उसमें समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार पीसीबी के सूत्र ने उन्हें दिए बयान में कहा कि पाकिस्तान ने ICC को खिलाड़ी की जो लिस्ट भेजी है. उसमे अपने प्रमुख गेंदबाज हारिस राउफ का नाम नही है. ऐसे में यह साफ़ है हारिस राउफ को बाहर कर दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का भी नाम शामिल नहीं है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है यह दोनों खिलाड़ी बाहर है. वही बाहर और शाहीन अफरीदी जो BBL खेलकर अपने देश लौटे है उनका नाम लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा ऑलराउंडर शादाब खान का नाम भी T20 WORLD CUP में शामिल है. हालाँकि शाहीन अफरीदी कंधे की चोट से जूझ रहे है. बिग बैश लीग छोड़कर पाकिस्तान लौट गये थे.
15 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच
पाकिस्तान टीम को अभी T20 WORLD CUP से पहले श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जो कि 7 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें आखिरी मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद ही पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टीम का ऐलान कर देगी. वही विश्वकप में पहला मुकाबला नीदरलैंड्स की टीम से 7 फरवरी को होगा, जिसके बाद 10 फरवरी को पाकिस्तानी टीम यूएसए की टीम के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 15 फरवरी को भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच खेला जायेगा.
