पिछले बार T20 World Cup 2026 की चैंपियंन टीम भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका रनरअप टीम रही. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनलिस्ट टीम साउथ अफ्रीका ने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस बार T20 World Cup 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार अफ़्रीकी टीम में पहले बार वर्ल्ड कप खेल रहे कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. वही कुछ खिलाड़ी को बाहर कर सबको चौकाया भी है.
T20 World Cup 2026 के लिए साउथ अफ्रीका टीम से यह खिलाड़ी बाहर
T20 World Cup 2026 के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर चुका है अब साउथ अफ्रीका ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. वही एडन मारक्रम को टीम का कप्तान चुना गया है. रियाल रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम से बाहर कर दिया गया है. ट्रिस्टन स्टब्स बेहतरीन टी20 प्लेयर के लिए जाने जाते है लेकिन मौजूदा फॉर्म ना होने की वजह से उनको बाहर कर दिया गया है. टीम में क्विंटन डी कॉक को भी जगह मिली है, जो रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं. इसके साथ ही डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, जेसन स्मिथ और ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और डोनोवन फरेरा हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार डेविड मिलर भी हैं.
टी20 विश्वकप के लिए चुनी सबसे घातक तेज गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की टीम ने T20 World Cup 2026 में तेज गेंदबाजी के लिए कगिसो रबाडा का साथ टीम में एनरिक नोर्खिया, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी और क्वेना मफाका को चुना है. बता दें. दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा और UAE के साथ रखा गया है.
T20 World Cup 2026 के लिए साउथ अफ्रीका टीम
एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ.
ALSO READ:तिरंगे की जगह फलस्तीन का झंडा लगाकर बल्लेबाजी करने पहुंचा स्टार खिलाड़ी, बोर्ड ने निकाल दी पूरी हेकड़ी
