T20 World Cup
T20 World Cup

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवी को भारत में होगा. लेकिन उससे पहले ICC ने बड़ा फैसला ले लिया है. इस बार भारत-श्रीलंका के होस्ट करने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने आज एक ऐसा फैसला किया है जिसे अब शायद बांग्लादेश में अब क्रिकेट को बड़ा नुकसान होगा. यह बांग्लादेश क्रिकेट फैंस के लिए ‘ब्लैक ऑफ़ डे’ साबित होगा. ICC की दी हुई अंतिम तारीख के बाद भी बांग्लादेश ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर आज अपने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की और अपना फैसला सुनाया.

T20 World Cup से बाहर हुआ बांग्लादेश, ICC की नही मानी बात

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज अपने खिलाड़ियों और सभी प्रमुख के साथ मीटिंग की. और वह अकी सर्कार ने यह फैसला लिया है वह टी20 विश्वकप के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजेगा. बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़ा रहा की वह अपने मैच श्रीलंका में खेलगा लेकिन शेड्यूल ऐलान के बाद ICC ने इस मांग ठुकरा चुकी है. इसलिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा,

‘हम आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे. हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे. हम संघर्ष करते रहेंगे. आईसीसी बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए. मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है. उस मामले में (भारत) एकमात्र निर्णयकर्ता था.’

ICC पर ही लगाया आरोप

बांग्लादेश ने इन सबका ठीकरा आईसीसी पर फोड़ा है. साथ उन्होंने icc पर आरोप लागाये कि उनकी आवाज को कैद किया जा रहा है . बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि,

“आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में अनिश्चितता है, इसकी लोकप्रियता घट रही है, उन्होंने 2 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है. क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है”.

क्या पाकिस्तान भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होगा. इसका फैसला तो अभी तक नहीं लिया है लेकिन पाकिस्तान के कई मेड मिडिया संस्थान ऐसा दावा कर रहे है पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में बॉयकाट कर सकता है.

ALSO READ:Arshdeep Singh ने टीम से बार-बार अन्दर-बाहर किये जाने पर कोच गंभीर को दिया मुंहतोड़ जवाब, “मुझे टीम से अन्दर-बाहर..”