टीम इंडिया (Team India) के लिए कई दिग्गज बल्लेबाजों ने समय-समय पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जो अगर ओपनिंग करते तो शायद भारतीय क्रिकेट का इतिहास कुछ और ही होता। तो कौन हैं बो तीन खिलाड़ी जो ओपनिंग करके बना सकते थे कई बड़े रिकॉर्ड।
1. सुरेश रैना
सुरेश रैना को जब भी बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में भेजा गया, उन्होंने अपनी आक्रामक शैली से बॉलर्स की हालत खराब कर दी। वनडे और टी20 में उनका स्ट्राइक रेट हमेशा शानदार रहा है। रैना ने 226 वनडे में 5615 रन बनाए, लेकिन अधिकतर समय उन्हें मिडल ऑर्डर में भेजा गया। अगर उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाती, तो पावरप्ले में उनका एक्सप्लोसिव अंदाज़ कई मैचों का रुख पलट सकता था। तेज़ शुरुआत दिलाकर वे टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार बड़ी पारियां खेल सकते थे और वनडे-टी20 दोनों में रिकॉर्डतोड़ रन बना सकते थे।
2. युवराज सिंह
युवराज सिंह का नाम आते ही उनकी बेखौफ बल्लेबाजी की याद आती है। उन्होंने 402 इंटरनेशनल मैचों में 11,778 रन बनाए और 17 शतक जड़े। युवराज हमेशा मिडल ऑर्डर में खेले, लेकिन अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कराई जाती, तो उनकी स्ट्रोकप्ले क्षमता और बाएं हाथ की विशिष्टता भारत को एक नया ओपनिंग डायमेंशन देती। शुरुआत में तेज रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में डालना उनके लिए आसान होता। वो सहवाग की तरह भारत को कई तूफानी शुरुआत दिला सकते थे।
3. अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से थे जिनका टीम इंडिया (Team India) के लिए औसत 47.06 रहा, लेकिन फिर भी उन्हें सीमित मौके मिले। उन्होंने 55 वनडे में 1694 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। अगर उन्हें ओपनिंग करने का नियमित अवसर दिया जाता, तो वो टेंपरामेंट और तेजी का बेहतरीन मिश्रण बन सकते थे। उनकी तकनीक और संयम, पिच पर टिकने की क्षमता के साथ भारत को कई मजबूत शुरुआतें दे सकती थीं, जिससे टीम का बल्लेबाजी और मजबूत बनता।
Read More:टीम इंडिया को मिला विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज, हर मैच में गेंदबाजों की तोड़ रहा है कमर