न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब Team India को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन अब स्पिनरों के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम का प्रदर्शन देखकर बाकी टीमों को आत्मविश्वास आया होगा। जिस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन अटैक के खिलाफ फेल हो रहे हैं, उससे उन्हें अब हर एशियाई टीम के खिलाफ खेलने से भी डर लग रहा होगा।
स्पिनरों के खिलाफ Team India के बल्लेबाजों की खुल गई पोल
किसी समय Team India का नाम स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाली टीमों में से एक होता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऐसा नहीं रहा है। अब के भारतीय बल्लेबाज़ तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रीलंका के खिलाफ जिस अंदाज में टीम इंडिया के बल्लेबाज खेले हैं।
उससे साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा के अलावा कोई भी स्पिनरों के अटैक का जोरदार जबाव देने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब 4 एशियाई टीम के खिलाफ खेलना हैं, जो खेल को किसी भी तरफ बदलने का दमखम रखते हैं। अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने स्पिन विकेट देने की गलती की तो फाइनल में जाने का उनका सपना टूट भी सकता है।
एशिया में ही आयोजित होगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
बात अगर एशियाई टीमो के स्पिनरों की करें तो उसमें अनुभवी राशिद खान का नाम नजर आता है। वहीं उनके अलावा इस टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा और शादाब खान जैसे गेंदबाज मौजूद है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। इनके अलावा बांग्लादेश टीम के लिए मेंहदी हसन मिराज भी रहेंगे हैं।
जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया है। अब ऐसे में अगर स्पिनरों के खिलाफ Team India के बल्लेबाजो ने अपनी तैयारी अच्छी नहीं कि तो एक और आईसीसी इवेंट में हार बहुत ज्यादा दूर नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी से ही इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी होगी।