Team India
चौथे टी20 से पहले भारतीय टीम के घातक ओपनर बल्लेबाज अचानक हुआ बीमार, कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, बढ़ी चिंता

Team India का साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज खेला जाना है. इस मैच में से पहले कुछ भारतीय बल्लेबाज की प्रदर्शन टीम के लिए चिंता बनी हुई है. जिसमे पहला नाम टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का है. टी20 में वह उपकप्तान है लेकिन उनके चयन पर कई सवाल उठे और वह लगतार बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे है. इसलिए गिल की जगह कुछ फैंस यशस्वी जायसवाल को टी20 में बतौर ओपनर शामिल करने की मांग करते है . यशस्वी सैय्यद मुश्ताक में शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन इस बीच एक बड़ी घटना हो जाती है.

चौथे टी20 से पहले Team India का घातक ओपनर बल्लेबाज हुए चोटिल

Team India का मुकाबला शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल की तबियत बिगड़ने की खबर आ रही है. उने में खेले गये सैय्यद मुश्ताक में मैच के बाद अचानक यशस्वी जायसवाल की अचानक तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और राजस्थान के बीच कल खेले गए अहम् मुकाबले के कुछ घंटे बाद यशस्वी को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई. इंडियन एक्सप्रेस के एक सीनियर जर्नलिस्ट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट के अनुसार, जायसवाल मैच के दौरान ही पेट में ऐंठन से जूझ रहे थे, जो मुकाबले के बाद और बढ़ गई. इसके बाद उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने की पुष्टि की. 23 साल के स्टार बल्लेबाज को अस्पताल में ड्रिप के जरिए दवाइयां दी गईं और अल्ट्रासाउंड (USG) व सीटी स्कैन भी कराया गया. फिलहाल उन्हें दवाइयां जारी रखने और पूरा आराम करने की सलाह दी गई है.

यशस्वी जायसवाल ने ठोके थे शतक

सैय्यद मुश्ताक में यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने शतक भी ठोका है. उससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में आखिरी मैच उन्होंने शतक जड़ा था. उस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी. वही उनका तबियत जब खराब हुआ तो मुंबई और राजस्थान का मैच चल रहा था और 16 रन बनाकर ही आउट हुए. बताया जा रहा था वह असज महसूस कर रहे थे.

ALSO READ:IPL 2026 में अनसोल्ड रह गये थे सरफराज खान, तभी अचानक धोनी का आया फोन, सुबह 22 गेंद 73 ठोकी, शाम को लगी बोली