IND vs SA: हार के बाद भी आज बैटिंग क्रम में होगा बदलाव? तिलक वर्मा ने किया साफ़, बताया नंबर 3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी
IND vs SA: हार के बाद भी आज बैटिंग क्रम में होगा बदलाव? तिलक वर्मा ने किया साफ़, बताया नंबर 3 पर कौन करेगा बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है. दोनों टीम अभी एक-एक मैच जीत कर आई है.अब अगला मुकाबला आज होना है. भारतीय टीम इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन पिछले मैच में मिली हार के बाद सबसे बड़ा सवाल टीम के बल्लेबजी क्रम पर उठाया गया. जिसे हार की वजह माना गया. भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बार-बार बदलाव पर सवाल उठाये जा रहे है. गंभीर के कोचिंग बनने के बाद टीम में यह बार-बार कहा जा रहा है किसी का भी बल्लेबाजी क्रम फिक्स नहीं शिवाय ओपनर के लेकिन यही बात

तिलक वर्मा ने दिया बयान, बल्लेबाजी क्रम क्यों बदला जा रहा दिया जवाब

जिस तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में जब ओपनिंग जोड़ी जल्दी ही गिल आउट हो गए और  अक्षर पटेल को नंबर 3 पर उतार दिया गया वह 21 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. जिसके भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब तिलक वर्मा ने भी बार बल्लेबाजी क्रम के बदलाव पर जवाब दिया है. उन्होने कहा कि,

‘‘सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक मैच खराब हो सकता है. अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया । यह हालात पर निर्भर करता है ।’’ उन्होंने कहा कि ठंडे मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है । उन्होंने कहा ,‘‘मैं यहां पहले भारत के लिये अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं । हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे ।’’ शाम सात बजे शुरू होने वाले मैच में ओस की भूमिका के लिये टीम मानसिक तौर पर तैयार है।

तिलक ने कहा ,‘‘ टॉस हमारे हाथ में नहीं है. हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं और हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है । यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं । मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं ’’

ALSO READ:IND vs PAK: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारतीय कप्तान ने हाथ मिलाने से किया किया मना, वैभव सूर्यवंशी-आयुष माहत्रे ओपनर, देखें प्लेइंग XI