भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे मैच खेलने के लिए गयी. साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान के रूप में वैभव सूर्यवंशी को चुना गया था.वैभव को पहली बार टीम का कमान मिला और इस सीरीज उन्होंने अपने कप्तानी साउथ अफ्रीका को उनके घर में ही 3-0 से रौंद डाला . 3 मैच की सीरीज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से भी कमाल की पारी देखने को मिली. बाये हाथ के इस बल्लेबाज को कप्तानी का दबाव भी नहीं था. अब भारत ने इस सीरीज पर कब्ज़ा भी कर लिया. और अगले अभियान की तैयारी शुरू कर चुका है.
3-0 से साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद वैभव सूर्यवंशी की छिनी कप्तानी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच में वैभव ने अपने कप्तानी में तो 3-0 से जीत दिला दी. लेकिन अब वह टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहें. दरअसल, 15 तारीख से शुरू हो रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही टीम और कप्तान का नाम ऐलान हो चुका है. पहला ही मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. यानी बस एक ही सप्ताह का वक्त बाकी है. पहले दिन भारत और यूएसए की अंडर 19 टीमें आमने सामने होंगी. विश्व कप के मैच साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे, इसी के मद्देनजर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली.
वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी भारतीय कप्तान
आयुष म्हात्रे भारतीय टीम के कप्तान है. वही वेंदांत त्रिवेदी उपकप्तान है. भारतीय टीम के लिए आयुष की गैर मौजूदगी में इस सीरीज के लिए कप्तान चुना था. आयुष चोटिल थे जिसकी वजह से उनको आराम दिया गया था. लेकिन अब 15 तारीख से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में एक बार फिर कप्तानी संभालते नाजर आयेंगे. एशिया कप में भी आयुष ही टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है.
